UP Politics: मानसून सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस का हंगामा, रिक्शे-ठेले से विधानसभा पहुंचे पार्टी के विधायक व कार्यकर्ता

UP Politics: लखनऊ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पार्टी के विधायक और पूर्व बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए रिक्शा चलाकर और ठेला खींचकर विधानसभा पहुंचे।;

Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-08-17 13:01 IST
विधानसभा भवन रिक्शे और ठेले से जाते कांग्रेस के विधायक (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

UP Politics: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पार्टी के विधायक और बसपा के पूर्व दिग्गज नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए रिक्शा चलाकर और ठेला खींचकर विधानसभा पहुंचे। विधानसभा पहुंचकर कांगेस नेताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस के प्रदेश कार्यलय से मार्च करते हुए विधानसभा जाते प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और पार्टी के कार्यकर्ता (फोटो:आशुतोष त्रिपाठी)

रिक्शा और ठेला चलाकर विधानसभा जा रहे विधायकों को पुलिस ने कई बार रोकने का प्रयास किया। लेकिन विधायक नहीं माने।

रिक्शा चलाकर विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए जाते कांग्रेस पार्टी के विधायक (फोटो:आशुतोष त्रिपाठी)

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू योगी सरकार की कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्यों को लेकर विधानसभा सत्र में सम्मलित होने के लिए विधानसभा भवन तक मार्च करते हुए पहुंचे।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू को रोकने का प्रयास करती पुलिस (फोटो:आशुतोष त्रिपाठी)



कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय से विधानसभा भवन तक योगी सरकार के खिलाफ महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को लेकर मार्च किया।

महंगाई को लेकर विधानसभा भवन तक मार्च करते कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता (फोटो:आशुतोष त्रिपाठी)

कांग्रेस के इस मार्च में कांग्रेस नेता और बीएसपी के पूर्व दिग्गज नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी योगी सरकार के खिलाफ रिक्शे पर बैठकर विधानसभा पहुंचे।  

कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी रिक्शे पर बैठकर विधानसभा सत्र में शामिल होने पहुंचे (फोटो:आशुतोष त्रिपाठी)


Tags:    

Similar News