उत्तराखंड के पूर्व CM भगत सिंह कोश्यारी बोले- यूपी से हमारा रिश्ता दूध और शक्कर जैसा

उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद पर एनेक्सी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Update:2017-06-08 18:55 IST
उत्तराखंड के पूर्व CM भगत सिंह कोश्यारी बोले- यूपी से हमारा रिश्ता दूध और शक्कर जैसा

लखनऊ: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और सीनियर बीजेपी लीडर भगत सिंह कोश्यारी ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद गुरुवार (08 जून) को एनेक्सी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि चूंकि यूपी और उत्तराखंड में सत्ता में परिवर्तन हुआ है। उत्तराखंड और यूपी का दूध और शक्कर का रिश्ता है। यह ऐसा लगना चाहिए मानो यह प्रदेश भले ही दो है पर प्रण एक है।

कोश्यारी ने कहा कि कुछ लोग यूपी को बड़ा भाई और उत्तराखंड को छोटा भाई कहते हैं। मगर उत्तराखंड यूपी की गोद से निकला है। यह ऐतिहासिक संबंध है। इसे दिन प्रतिदिन मजबूत होना चाहिए।

कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड और यूपी के विभाजन को 17 साल पूरे होने जा रहे है। कभी हमारे एसेट का डिवीज़न नहीं हो पाया। सारा मामला अधिकारियों को सौंप दिया गया है। अधिकारियों और जन नेताओं की कार्यशैली अलग-अलग होती है।

इसलिए सीएम योगी से कहा है कि परिसंपत्तियों का मामला अधिकारियों पर मत छोड़ों। उत्तराखंड और यूपी के सीएम को एक साथ बैठना चाहिए। गृह मंत्रालय जाना चाहिए। सिंचाई विभाग के मंत्रियों-अधिकारियों से बात करनी चाहिए। ये सब जल्दी होना चाहिए।

यह भी पढ़ें ... ये कैसे अच्छे दिन ! उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने ब्लड बैंकों में खून किया महंगा

टिहरी डैम का ज़िक्र करते हुए कोश्यारी कहा कि जब मैं मंत्री था तब मैं समझता था कि इसका लाभ यूपी और दिल्ली को मिलने वाला है। इसमें केंद्र का पैसा लगा है और यह काम पूरा होना चाहिए।

केंद्र ने 200 करोड़ और मेरी सरकार ने 500 करोड़ रुपए दिए। टिहरी शहर खाली हुआ। अधिकारी कहते हैं कि कुंभ और हरिद्वार के अंदर यूपी का संचालन रहेगा। यह हमने मान लिया, लेकिन जमीन भी यूपी की होगी। ऐसी सोच है।

कोश्यारी ने कहा कि यूपी के लिए एक पंचेस्वर योजना बनने वाली है। इसमें 31 हजार फैमिली प्रभावित हो रही हैं। इतने लोगो को कहां पुनर्वास करेंगे। अधिकारी कहते हैं कि जमीन यूपी की है। वहां पुनर्वास की समस्या है। अगर अधिकारी नहीं कर रहे तो दोनों प्रदेश के सीएम को बैठकर इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें ... LU में हिंदवी स्वराज दिवस का आयोजन, स्टूडेंट्स ने CM की फ्लीट को दिखाए काले झंडे

मध्य प्रदेश में किसानों की मौत पर कोश्यारी ने कहा कि जो भी घटना हुई है वह चिंताजनक है। राजनीति में बहुत बार प्रतिपक्ष रिजल्ट जाने बिना इशू उठाते हैं। नेताओं को कुछ नहीं होता। जनता उग्र हो जाती है। निर्दोष इसके शिकार होते हैं। भविष्य में ऐसा न हो हमारी सरकार इस पर विचार करेगी।

Tags:    

Similar News