Punjab Security Lapse: पंजाब में सुरक्षा पर कई बार उठे सवाल, PM मोदी की सुरक्षा में भी हुई थी चूक
Punjab Latest News : मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या (Siddu Moose Wala Murder) के बाद पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।;
Punjab Security Lapse Case : पंजाब में एक साल के भीतर सुरक्षा में चूक (Security Breach) के कई मामले सामने आए हैं, फिर चाहे वह कांग्रेस (Congress) पार्टी के चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) का शासन रहा हो या अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) सरकार का शासन। सुरक्षा में चूक मामले को लेकर पंजाब में राजनीतिक दल एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं, फिर चाहे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में हुए चूक का मामला हो या अब पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला (Siddu Moose Wala) की हत्या का मामला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक
इसी साल जनवरी महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में पंजाब दौरे पर थे। प्रधानमंत्री के इस यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया प्रधानमंत्री के काफिले के गुजरने वाले रास्ते में कुछ प्रदर्शनकारी फिरोजपुर में अचानक से सड़क मार्ग पर आ गए जिसके कारण प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट से अधिक वक्त तक फंसा रह गया जिसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम को रद्द करते हुए दिल्ली लौटने का फैसला किया।
प्रधानमंत्री के सुरक्षा चूक मामले को लेकर उस वक्त पंजाब में चुनावी माहौल होने के नाते सियासत और ज्यादा गर्म आ गई थी। इस मामले पर उस वक्त मुख्यमंत्री रहे चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "जिसे कर्तव्य से ज्यादा जान की फिक्र हो उसे भारत जैसे देश में बड़ी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए- सरदार बल्लभ भाई पटेल" मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह के ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी पर और हमलावर हो गई।
5 जनवरी को प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे पर हुए सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई। इस मामले में केंद्र सरकार द्वारा कहा गया कि पंजाब सरकार को प्रधानमंत्री की सड़क यात्रा की जानकारी पहले से ही दे दी गई थी। इस पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।
पुलिस इंटेलिजेंस के मुख्यालय पर हमला
इसी साल मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेड क्वार्टर पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला किया गया। पुलिस इंटेलिजेंस विंग के हेड क्वार्टर पर हुआ यह रॉकेट हमला हाल में पंजाब में हुए सुरक्षा चूक का दूसरा सबसे बड़ा मामला था। इस हमले में कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ मगर इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर के शीशे टूट गए। पुलिस इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर पर हुए इस हमले को लेकर पंजाब पुलिस ने तत्काल प्रभाव के ओर से जांच करना शुरू कर दिया, वहीं इस मामले को लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा पुलिस पर हुए हमले से स्तब्ध हूं, गनीमत है किसी को कोई चोट नहीं आई। मैं सीएम से आग्रह करता हूं कि इस मामले की गहनता से जांच की जाए।
सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या
पुलिस इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर पर हमला और प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के बाद अब पंजाब में सुरक्षा को लेकर एक और गंभीर सवाल तब खड़ा हो गया जब मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला कि रविवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। कांग्रेसी नेता और मशहूर पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में सियासत गरमा गई है भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर लगातार हमलावर है, वहीं मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है।
पंजाब सरकार ने हटाई 400 से अधिक वीआईपी लोगों की सुरक्षा
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बीते शनिवार को राज्य के वीवीआईपी लोगों के सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया। भगवंत मान सरकार ने क्या निर्णय लिया कि राज्य के 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा को हटाया जाएगा इन वीआईपी लोगों में सेवानिवृत्त अधिकारी पूर्व विधायक और कुछ पूर्व मंत्रियों सहित पंजाबी सिंगर मूसेवाला भी शामिल थे। सुरक्षा हटाए जाने के 24 घंटे के भीतर ही सिद्धू मूसे वाला के हत्या होने पर भारतीय जनता पार्टी भगवंत मान सरकार के इस फैसले को लेकर लगातार सवाल उठा रही है, वहीं कांग्रेस की ओर से भी भगवत मान सरकार पर ये आरोप लगाए जा रहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।