Jaipur Gas Filling Plant : जयपुर प्लांट में ऑक्सीजन टैंकर के वाल्व क्षतिग्रस्त, गैस लीक होने से मचा हड़कम्प
Jaipur Gas Filling Plant : राजस्थान के जयपुर में गैस फिलिंग प्लांट में ऑक्सीजन टैंकर का वाल्व क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे अफरातफरी मच गई है।
Jaipur Gas Filling Plant : राजस्थान के जयपुर में मंगलवार को एक प्लांट में गैस लीक होने की घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यहां ऑक्सीजन टैंकर के वाल्व क्षतिग्रस्त होने के बाद गैस का रिसाव शुरू हुआ है। वहीं, पुलिस और नागरिक सुरक्षा की टीम मौके पर पहुंची है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सीकर रोड नंगर 18 पर स्थित ऑक्सीजन प्लांट में हुई है। बताया जा रहा है कि टैंकर का वॉल्व फटने के कारण गैस का तेजी से रिसाव हो रहा है। इस घटना को लेकर आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का महौल है।
बता दें कि इससे पहले बीते शनिवार को भी एक हादसा हो गया था। यहां जयपुर-दिल्ली पर एक मिथेन ऑयल का टैंकर पलट गया था। यह ज्वलीनशील गैस होने के कारण करीब एक किलोमीटर तक के क्षेत्र को खाली करवाया गया था। इस दौरान दमकल की कई गाड़ियों को बुलाया गया था। सिविल डिफेंस की टीम को मौके तैनात कर दिया गया था। इसके बाद पानी का छिड़काव किया गया था। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी।
वहीं, बीते रविवार को गुजरात के एक केमिकल प्लांट में जहरीली गैसे लीक हो गई थी, इससे चार कर्मचारियों की मौत हो गई थी। हालांकि कंपनी ने आनन-फानन में कर्मचारियों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई थी, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं, कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के ऐलान किया है। इसके साथ ही बीमा लाभ और लंबित वेतन का भी पूरा भुगतान करने का वादा किया था।