SHO Kavita Shrama : कौन हैं थानेदार कविता शर्मा, जिन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे मंत्री जी?

SHO Kavita Sharma : राजस्थान पुलिस में थानेदार कविता शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा नेता जयपुर के महेशनगर एसएचओ कविता शर्मा पर बड़ा आरोप लगाया है।

Newstrack :  Network
Update:2024-12-04 17:48 IST

SHO Kavita Sharma : राजस्थान पुलिस में थानेदार कविता शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा नेता जयपुर के महेशनगर एसएचओ कविता शर्मा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह फर्जी तरीके से खेल कोटे से एसएचओ बनी हैं। उन्होंने राज्य के गृहमंत्री से एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा इस समय सरकार से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है, लेकिन अभी स्वीकार नहीं किया गया है। वह राजस्थान सब इंस्पेक्टर परीक्षा के पेपरलीक आरोपों के बाद परीक्षा को रद्द कराने के लिए आंदोलन का ऐलान कर चुके हैं। उनके पांच दिसंबर के आंदोलन के आह्वान पर पुलिस भी अलर्ट हो गई है।

मैं ड्यूटी पर हूं, ठीक से बात करिए 

बीती रात पुलिस ने आंदोलन की अगुवाई करने वाले छात्रों की धरपकड़ शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने हॉस्टलों में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने महिला छात्र नेता को हॉस्टल में हिरासत में लिया और थाने ले आई है। इसे लेकर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और एसएचओ कविता शर्मा के बीच काफी बहस हो गई। इस दौरान मंत्री ने तैश में आकर एसएचओ से कहा तू इस लड़की थाने लेकर क्यों आई है? इसके जवाब में एसएचओ कविता शर्मा ने कहा कि आप ठीक से बात करिए, मैं अपनी ड्यूटी कर रही है।

मंत्री ने गृह राज्य मंत्री से की शिकायत

इसके बाद मंत्री किरोड़ीलाल मीडिया गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम से मिलने पहुंचे। उन्होंने इस दौरान एसएचओ कविता शर्मा पर बड़ा आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि एसएचओ पर पहले भी चार्जशीट दाखिल है। वह खेल कोटे से फर्जी तरीके से एसएचओ बनी है। उन्होंने कहा कि ये SHO रात के दो बजे किसे कमरे में जाकर लगा रहा है और लड़कियों को उठाकर थाने में बंद कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे बारे में सीएम को गलत रिपोर्ट की जा रही है।

Tags:    

Similar News