Jaipur News: वीर तेजाजी की मूर्ति तोड़ने पर बवाल, हिंसक विरोध-प्रदर्शन रोकने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Jaipur News: जयपुर में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़ने पर हंगामा मचा हुआ है। इस घटना से स्थानीय लोग काफी गुस्से में हैं, जिसके बाद शहर में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।;
जयपुर में तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़े जाने पर बवाल
Tejaji Temple In Jaipur: जयपुर के सांगानेर क्षेत्र के प्रतापनगर सेक्टर 3 में स्थित तेजाजी मंदिर की मूर्ति तोड़ने से हड़कंप मच गया है। मूर्ति तोड़ने की घटना शुक्रवार देर रात की है, जिसके बाद अब स्थानीय लोगों में आक्रोश है। इसके चलते उन्होंने जयपुर टोंक रोड पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इससे सड़क पर जाम लग गया। स्थिति को काबू करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किये गये।
क्या है पूरा मामला?
खबर है कि शुक्रवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़ दी। जिसके बाद शनिवार सुबह विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ लोग विरोध- प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर आये। लोगों में गुस्सा इतना ज्यादा था कि उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया और टायर वगैरह जलाने लगे। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज किया और कई लोगों को हिरासत में लिया।
घटना के बाद से ही जयपुर में माहौल गर्म हो गया है, जिसके बाद इलाके के कई बाजार बंद कर दिये गये। इसके अलावा प्रशासन अपनी नजर बनाये हुए है और स्थानीय लोगों से शांति की अपील कर रहा है।
पुलिस कर रही जांच
इस घटना को लेकर जयपुर पुलिस एक्टिव है और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि वे मंदिर में लगे CCTV फुटेज देख रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
अशोक गहलोत ने घटना को लेकर जयपुर पुलिस से की कार्रवाई की मांग
इस मामले में अशोक गहलोत ने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जन-भावनाओं और आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ सहन नहीं किया जायेगा। सरकार से मांग है कि दोषियों की जल्द पहचान की जाये और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाये। इसके अलावा अशोक गहलोत ने कहा कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम भी किया जाना चाहिये।
हनुमान बेनीवाल ने की घटना की निंदा
नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर की इस घटना की निंदा की है। उन्होंने जयपुर पुलिस कमिश्नर से आरोपियों की जल्द पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। हनुमान बेनीवाल ने एक्स पर लिखा कि असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी हरकत करना जन-आस्था के साथ खिलवाड़ है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा- गोविंद सिंह डोटासरा
राजस्थान विधानसभा के सदस्य गोविंद सिंह डोटासरा ने भी घटना को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा कि वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा को खंडित कर समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश की गई है। डोटासरा ने कहा कि असमाजिक तत्वों का ये काम अत्यंत निंदनीय और समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ है। राजस्थान सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।