Lok Sabha Election: निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने फिर किया नामांकन,बाड़मेर में त्रिकोणात्मक मुकाबले के आसार

Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने आज फिर नामांकन दाखिल किया।

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2024-04-04 18:17 IST

निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Photo - Social Media)

Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने आज फिर नामांकन दाखिल किया। इससे पहले 30 मार्च को भी उन्होंने इस सीट के लिए दो फार्म दाखिल किए थे। दूसरे चरण की सीटों के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था और आज भाटी ने अपनी ताकत दिखाते हुए बाड़मेर लोकसभा सीट पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।

बाड़मेर लोकसभा सीट पर भाजपा ने कैलाश चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने उम्मेद राम बेनीवाल को टिकट दिया है। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी इस सीट के लिए पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं। निर्दलीय विधायक भाटी के चुनाव मैदान में उतरने के कारण अब यहां मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। सियासी जानकारों का मानना है कि बाड़मेर में इस बार त्रिकोणात्मक मुकाबला होने की उम्मीद है।

नामांकन के बाद सभा में उमड़े समर्थक

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद भाटी आदर्श स्टेडियम पहुंचे। स्टेडियम में भाटी के समर्थक काफी संख्या में मौजूद थे। भाटी समर्थकों की सभा के बाद स्टेडियम से रैली निकाली गई। यह रैली कई इलाकों से होती हुई विवेकानंद सर्किल पहुंची जहां पर रैली का समापन हुआ। रैली में काफी संख्या में ऊंट भी शामिल थे। रैली के दौरान भाटी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

आज नामांकन दाखिल करने से पहले भाटी ने बुधवार को अपने चुनाव क्षेत्र में विभिन्न मोहल्लों का दौरा करके लोगों से संपर्क किया था। इस दौरान उन्होंने शहर के कई इलाकों में जाकर डोर-टू-डोर पीले चावल बांटे थे। भाटी की अपील का आज खासा असर दिखा और इसी कारण उनकी सभा और रैली में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दिखा चुके हैं ताकत

भाटी तीसरी बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे हैं। इसके पूर्व उन्होंने दो चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीते हैं। जेएनवीयू के अध्यक्ष का चुनाव उन्होंने अपने दम पर जीता था और उसके बाद राजस्थान की शिव विधानसभा सीट पर भी उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही जीत हासिल की थी। अब इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान भी वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही अखाड़े में उतर गए हैं। उनके चुनाव मैदान में उतर जाने से अब बाड़मेर में लोकसभा क्षेत्र में रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है।

राजस्थान में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के पहले भाटी भाजपा में शामिल हुए थे मगर भाजपा की ओर से उन्हें टिकट नहीं दिया गया था। इससे नाराज होकर भाटी ने शिव विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। इस चुनाव के दौरान उन्होंने 79,450 वोट हासिल करके जीत का झंडा बुलंद किया था। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि अब चर्चाओं और वार्ताओं का दौर खत्म हो चुका है और अब मैं चुनावी मैदान में अपनी ताकत दिखाऊंगा। 

Tags:    

Similar News