Rajasthan Road Accident: सवाई माधोपुर में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Rajasthan Road Accident: बौंली थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर बनास पुलिया के पर सीकर से रणथंभौर स्थिर त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए जा रहे एक परिवार की कार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं।

Report :  Jugul Kishor
Update:2024-05-05 08:54 IST

Rajasthan Road Accident (Pic: Social Media)

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के सवाई माधोपुर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज यानि रविवार सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूपर से घायल हो गये हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अज्ञात वाहन ने कार सवारों को मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक बौंली थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर बनास पुलिया के पर सीकर से रणथंभौर स्थिर त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए जा रहे एक परिवार की कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बौली थाना पुलिस ने घायलों को सीएचसी बौंली पहुंचाया दिया है, जबकि मृतकों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है, जहां घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। 

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने हादसे के शिकार हुए मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। वहीं, घायलों की शिनाख्त करवाने में जुटी हुई है। हादसे की सूचना पर आलाधिकारी भी मौके पर और अस्पताल पहुंचे हैं। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कार को किस वाहन ने टक्कर मारी इसका भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। बता दें कि इस एक्सप्रेस व पर इस तरह का यह कोई पहला हादसा नहीं है।बल्कि हाईवे शुरू होने के बाद इस पर कई बड़े हादसे हो चुके हैं। सड़क हादसे में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है।

थाना अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि मृतकों में अनीता पति मनीष शर्मा, संतोष पत्नी कैलाश शर्मा, कैलाश पुत्र रामअवतार शर्मा, पूनम पत्नी सतीश शर्मा, मनीष पुत्र रामअवतार शर्मा और सतीश शर्मा शामिल हैं। हादसे में घायल दो बच्चों को बौंली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिन्हें बाद में जयपुर रेफर कर दिया गया है।    

Tags:    

Similar News