Sikar Road Accident : धनतेरस पर सीकर में बड़ा हादसा, पुल से टकराई बस, 12 की मौत और 24 घायल
Sikar Road Accident : राजस्थान में धनतेरस के दिन बड़ा हादसा हो गया है। यहां सीकर के लक्ष्मणगढ़ में हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है।;
Sikar Road Accident : राजस्थान में धनतेरस के दिन बड़ा हादसा हो गया है। यहां सीकर के लक्ष्मणगढ़ में हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसे में घायलों को अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि एक निजी बस तेज रफ्तार में आ रही थी, अचानक अनियंत्रित हो एक पुल से टकरा गई है।
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में सीकर के लक्ष्मण गढ़ में मंगलवार को तेज रफ्तार निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर एक फ्लाई ओवर की दीवार से टकरा गई है। इस हादसे में 12 यात्रियों के मौत हो गई है, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बस में करीब 40 यात्री सवार थे।
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि बस की गति काफी तेज थी, इसी दौरान बस लहराने लगी और देखते ही देखते फ्लाई ओवर की दीवार से से टकरा गई।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।