अब पूरे राजस्थान में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू, सरकार ने जारी किए निर्देश

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान फल-सब्जी, दूध, एलपीजी सिलेंडर और बैंकिंग सेवाओं को छूट रहेगी। पहले से चल रही नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में इन्हें शामिल किया गया है।

Published By :  Suman Mishra | Astrologer
Update:2021-04-16 08:56 IST

वीकेंड कर्फ्यू सोशल मीडिया से फोटो

जयपुर: पूरे राजस्थान ( Rajasthan) में कोविड-19 का कहर बरप रहा है। कोविड-19 बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने गुरुवार रात सीएम आवास पर हुई आपात बैठक में कोरोना को ब्रेक करने के लिए वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लगाने के आदेश दिया है। इन आदेशों के मुताबिक शुक्रवार शाम 6:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक के बाद साफ कहा है कि आदेशों का सख्ती से पालन हो ताकि सबको कोरोना की दूसरी लहर से बचाया जा सकें। राज्य मे वीकेंड कर्फ्यू के दौरान फल-सब्जी, दूध, एलपीजी सिलेंडर और बैंकिंग सेवाओं को छूट रहेगी। पहले से चल रही नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में इन्हें शामिल किया गया है।

लोगों से की ये अपील

उधर, प्रदेश के 3 विधानसभा क्षेत्रों सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद में 17 अप्रैल को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। मतदान एवं उससे जुड़ी सम्पूर्ण प्रक्रिया को कर्फ्यू से छूट दी गई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे कर्फ्यू के दौरान सरकार का सहयोग करें और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि पहले प्रदेश के 17 जिलों में कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में सभी जिलों में संक्रमण तेजी से फैला है।


मास्क पहने बच्चे सोशल मीडिया से 


इतने हजार नए मामले

सीएम ने कहा है कि प्रदेश के लिए चिंता की बात है कि गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 6,658 नए मामले सामने आए और 33 मौतें हुई हैं। इसलिए वीकेंड कर्फ्यू का सख्त फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति दूसरे प्रदेशों जैसी विकट बन सकती है। आमजन से अपील है कि वे एक-दूसरे का सहयोग करें।

Tags:    

Similar News