Relationship Tips: ऐसे अपने रूठे पार्टनर को मनाएं, बस फॉलो करे ये टिप्स
किसी भी झगड़े या नाराजगी को खत्म करने के लिए यह तरीका सबसे अच्छा माना गया हैं कि आप अपनी गलती मानते हुए सॉरी कहे और ये कहे की आपका ऐसा कोई इरादा नहीं था। वैसे भी अगर माफ़ी दिल से मांगी गई है तो किसी भी इंसान का गुस्सा शांत किया जा सकता है। पुरे मन से ऐसा करने से आपका पार्टनर खुश हो सकता हैं।
लखनऊ: किसी भी रिश्ते में अनबन होना सामान्य बात है। कई बार ऐसा होता है की ना चाहते हुए भी अपने पार्टनर से झगड़ा कर बैठते हैं। फिर साथी को मानाने के लिए तरीके सोचते है। हर किसी का अपने साथी को मनाने का अलग अंदाज होता है। पार्टनर को मनाने के लिए कुछ खास करने को सोचते हैं। कभी-कभी ये समझ नहीं आता की साथ को कैसे मनाया जाया। अपने पार्टनर से कैसे माफ़ी मांगे। झगड़े के बाद बात करना ना छोड़े। समय रहते माफ़ी मांग लेनी चाहिए। असा न करने से रिश्तों में दूरियां बढ़ने लगती है। आपका आपके पार्टनर से झगड़े बाद बात नहीं हो रहा है नाराज है आपसे तो इन टिप्स को अपनाकर झगड़े को खत्म कर सकते हैं। आइये जानते है ये खास टिप्स-
एक-दूसरे को इम्पोर्टेंस दे
अनबन होने के बाद आपको अपने साथी से पूछना चाहिए की ये जो तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है इसको ठीक करने के लिए मैं क्या करू हूँ जिससे सब ठीक हो सके। ऐसा करने से आपके साथी को ये बात समझ आ जाएगी कि आपकी उनके लाइफ में उनकी कितनी अहमियत है। ऐसा करने से तनाव काम होगा और मन भी हल्का होगा। आपको रिलेशन में एक - दूसरे की जरुरत को एहसास करवाना बहुत जरुरी है।
उस समय झगडे को ना सुलझाएं
झगड़े के बाद दोनों साथी गुस्से में होते है। ऐसे समय में जिस बात पर झगड़ा हुआ हैं उसे उसी टाइम सुलझाने की कोशिश ना करे। असा करने से झड़गा और बढ़ सकता है। जिस मुद्दे पर बहस हुआ उसको अगले दिन सुलझाए। तब तक तनाव काम हो जायेगा और बात करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें… सर्दियों में रूखे होंठों से बचना है, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, जानिए टिप्स
फीलिंग को समझने की कोशिश करें
झगड़े के बाद पार्टनर के फीलिंग को समझे। झगड़ा खत्म करने के लिए आप पहल कर करे और कहे की मैं आपकी भावनाओं की कद्र करता हूं या करती हूं। इससे ये होगा की आप मामला सुलझाना चाहते है और सब ठीक करने की कोशिश कर रहे है।
सॉरी कहना सीखें
किसी भी झगड़े या नाराजगी को खत्म करने के लिए यह तरीका सबसे अच्छा माना गया हैं कि आप अपनी गलती मानते हुए सॉरी कहे और ये कहे की आपका ऐसा कोई इरादा नहीं था। वैसे भी अगर माफ़ी दिल से मांगी गई है तो किसी भी इंसान का गुस्सा शांत किया जा सकता है। पुरे मन से ऐसा करने से आपका पार्टनर खुश हो सकता हैं।
यह भी पढ़ें… अलर्ट दांत में ये है खतरनाकः कोरोना के बाद की बड़ी समस्या, रिसर्च जारी
प्रॉमिस और अमल करे
एक दूसरे से वादा करें कि आपके जो गलती हुई है वो गलती दुबारा नहीं होगी। मैं आपकी गलती को सुधारने की पूरी कोशिश करूँगा या करुंगी। इस बात का प्रॉमिस करे। ऐसा करने से अनबन खत्म होने में सहायता होगी। अपने प्रॉमिस पर भी अमल करें की दुबारा से ऐसी गलती न हो।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।