GOOD NEWS! अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल का पहला दिन आज, ये है ऑफर्स

अगर आप भी गैजेट्स के शौक़ीन है और न्यू स्टॉक के इंतज़ार में हैं तो हम आपके लिए एक अची खबर लेकर आये हैं। एमेजन इंडिया एक बार फिर ग्रेट इंडियन सेल लेकर आया है। ये सेल 20 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगी। यहां आप शानदार डील पर पा सकते हैं बेहतरीन ऑफर और अफोर्डेबल दामों पर मनपसंद गैजेट खरीद सकते हैं।

Update: 2017-01-20 08:13 GMT

लखनऊ : अगर आप भी गैजेट्स के शौक़ीन है और न्यू स्टॉक के इंतज़ार में हैं तो हम आपके लिए एक अची खबर लेकर आये हैं। एमेजन इंडिया एक बार फिर ग्रेट इंडियन सेल लेकर आया है। ये सेल 20 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगी। यहां आप शानदार डील पर पा सकते हैं बेहतरीन ऑफर और अफोर्डेबल दामों पर मनपसंद गैजेट खरीद सकते हैं। सेल 20 जनवरी से शुरू होगी।

आगे की स्लाइड में जाने क्या ऑफर्स हैं सेल के पहले दिन ...

लेनोवो Z2 प्लस (64GB)

- इस सेल में लेनोवो Z2 प्लस के 64 जीबी मॉडल पर आपको 2500 रुपये का फायदामिल सकता है।

-लॉन्च के वक्त इस डिवाइस की कीमत 19999 रुपये थी जो 20 जनवरी को एमेजन पर 17499 रुपये में उपलब्ध है।

-एसबीआई के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से इस डील पर भी एडिशनल कैशबैक पा सकते हैं।

-इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इसका दमदार स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है।

-4 जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी वाले इस डिवाइस में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

मोटो G4 प्लस (16GB)

-इस डिवाइस पर कस्टमर 2000 का फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं।

-इस स्मार्टफोन को एमेजन सेल में 11499 रुपये में खरीदा जा सकता है वहीं बाजार में इसकी कीमत 13499 रुपये है।

-मोबाइल एप का इस्तेमाल करने वालों को 15% और डेस्कटॉप वेब का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स को 10% कैशबैक मिलेगा।

-मोटो G4 प्लस में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1920 X 1080 पिक्सल है।

-ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी दी गई है।

-मोटोG4 प्लस का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल है जो कॉन्ट्रास्ट सिस्टम फ़ीचर से लैस है। वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi 3S प्राइम

-ये डिवाइस 8999 रुपये में उपलब्ध है।

-स्मार्टफोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

एपल iPhone 5S ( स्पेस ग्रे 16 जीबी)

-एपल के इस डिवाइस पर आपको 9000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता हैं।

-आईफोन5S के इस डिवाइस को आप 15999 रुपये में खरीद सकते हैं जिसकी बाजार में कीमत 25000 रुपये है।

-एसबीआई कार्ड धारकों को एडिशनल कैशबैक का भी फायदा होगा।

OnePlus 3T (64GB)

-इस सबसे लेटेस्ट डिवाइस पर आप एक्सचेंज ऑफर के तहत 2000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसकी कीमत 29999 रुपये है।

-वनप्लस 3T को साल 2016 का बेहतरीन स्मार्टफोन माना जा रहा है।

-इसकी डैश चार्जिंग इसे खास बनाती है जो 5 मिनट चार्ज करने पर 2 घंटे तक का यूज टाइम देता है।

-इसके अलावा 6 जीबी की रैम दी गई है। 3T में Sony IMX 298 सेंसर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

-सेल्फी कैमरे में कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है। वनप्लस 3T में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Similar News