एंड्रॉइड के इन फंक्शन्स से कई यूजर्स बेखबर, कहीं अप भी उनमें से एक तो नहीं ?

आप काफी दिनों से एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं? अगर हां, तो आपको लगता होगा कि आपको उसके सभी फंक्शन्स पता होंगे। मगर आप गलत हैं। इसमें कई चीजे ऐसी

Update: 2017-06-14 08:25 GMT

लखनऊ: क्या आप काफी दिनों से एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं? अगर हां, तो आपको लगता होगा कि आपको उसके सभी फंक्शन्स पता होंगे। मगर आप गलत हैं। इसमें कई चीजे ऐसी हैं जिनके बारे में यूजर को पता नहीं होता। वे ज्यादातर काम किसी ऐप्स की मदद से ही करते हैं।

हालांकि, कई काम ऐसे भी होते हैं जो ऐप्स से भी नहीं किए जा सकते। ऐसा ही एक काम है फोन की स्क्रीन का लेआउट लेफ्ट-टू-राइट करना। स्मार्टफोन की डिफॉल्ट सेटिंग में स्क्रीन का लेआउट लेफ्ट-टू-राइट होता है। ये इसलिए होता है क्योंकि ज्यादातर यूजर्स फोन का यूज राइट हेंड से करते हैं। लेकिन आपके लेफ्ट हेंड में फोन ज्यादा कम्फर्टेबल है, तो ये सेटिंग आपके काम आ सकती है। ऐसे होता है ये काम...

- एंड्रॉइड स्मार्टफोन में ये काम एक हिडन सेटिंग की मदद से होता है।

- यदि आपका फोन में एंड्रॉइड का वर्जन 6.0 मार्शमैलो या उससे अपडेट वर्जन है तब ये सेटिंग अप्लाई कर सकते हैं।

- ये सेटिंग फोन में हिडन होती है, इस ऑपरेटिंग सिस्टम से ओपन करना होता है।

होगा ये फायदा :

- फोन की डिफॉल्ट सेटिंग लेफ्ट-टू-राइट होती है, इससे फोन के ऐप या दूसरे काम आसानी से होते हैं।

- खासकर, किसी बॉक्स पर टिक लगाना है तब राइट हेंड से ही ये काम आसानी से हो जाता है।

- दूसरी तरफ, यदि यूजर लेफ्ट हेंड का यूज कर रहा है तब उसका अंगूठा बॉक्स तक नहीं पहुंचता।

- यही वजह है कि इस सेटिंग को अप्लाई कर लेफ्टी इस काम को आसान बना सकते हैं।

Similar News