VIDEO: नोटबंदी पर मोदी को मिला किन्नरों का भी साथ, PM के लिए गाया ये गाना

पीएम नरेंद्र मोदी के नोट बंदी के फैसले को लेकर पूरे देश में अलग अलग रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में राजधानी लखनऊ के किन्नरों से जब बात की गई तो पता चला कि उन्हें मोदी के इस फैसले से तकलीफ तो उठानी पड़ रही है, लेकिन देश से काले धन के रोग को खत्म करने की मुहिम में वो पीएम मोदी के साथ हैं।

Update: 2016-11-16 11:30 GMT

लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी के नोट बंदी के फैसले को लेकर पूरे देश में अलग अलग रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में राजधानी लखनऊ के किन्नरों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम मोदी के इस फैसले से तकलीफ तो उठानी पड़ रही है, लेकिन देश से कालेधन के रोग को खत्म करने की मुहिम में वे पीएम मोदी के साथ हैं। इतना ही नहीं, किन्नरों ने मोदी के लिए 'मोदी जी तुम जियो हजारो साल' टाइटल से एक गीत भी तैयार किया है। इस गीत को किन्नर ढोलक की थाप पर सबको सुनाते हैं।

यह भी पढ़ें ... मोदी की राह में कांग्रेसी, UP में ‘राहुल गांधी हर्बल चाय’ के सहारे जनाधार खोज रही कांग्रेस

ज्यादातर किन्नरों के नहीं हैं बैंक अकाउंट

-किन्नर पायल का कहना है कि किन्नर समाज में ज्यादातर के पास बैंक अकाउंट नहीं हैं।

-जिससे किन्नरों के पास कैश में ही रुपए रहते हैं।

-पायल ने कहा कि ऐसे में किन्नर समाज की बैठक में तय हुआ है कि ऐसे सभी किन्नरों के बैंक अकाउंट खुलवाए जाएंगे, जिनका कहीं भी अकाउंट नहीं है।

-जिसके पास पुराने 500 और 1,000 रुपए के नोट हैं, वह अपने अकाउंट में रुपए डिपाजिट करवा देगा।

-हालांकि पायल ने यह भी स्वीकार किया कि नोटबंदी के फैसले से तकलीफ तो बहुत हो रही है

-बावजूद इसके सभी किन्नर पीएम मोदी के साथ हैं क्योंकि मोदी कालेधन और भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहे हैं।

-यह देश हित और विकास के लिए बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें ...ट्रैफिक पुलिस से बोली किन्नर- हटो पीछे मैं करती हूं सबकी बत्ती गुल

सहालगो के इस दौर में कलाधन वाले दे रहे दोगुना पैसा

-किन्नर फिजा का कहना है कि कुछ ऐसे भी लोग हैं जो खुशी-खुशी मांगी गई कीमत का दोगुना धन दे रहे हैं।

-ये लोग पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट ही दे रहे हैं।

-ऐसा लगता है कि कालेधन वाले लोग इसे खपाने के लिए शादी ब्याह में दिल खोल कर लुटा रहे हैं।

-कुछ लोग छुट्टे पैसे भी दे रहे हैं। इन्ही से कुछ खर्चा चल रहा है।

-इसके अलावा हम लोग बधाई की भी उधारी कर दे रहे हैं।

-लोगो के पास नोट करवा कर 1 या 2 महीने बाद देने का वादा करवा लेते हैं।

-फिजा का कहना है कि किन्नर समाज सहालग के सीजन में नुकसान सह सकता है।

-फिजा ने कहा कि कुछ भी हो जाए पूरा किन्नर समाज पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले पर उनके साथ है।

अगली स्लाइड्स में देखिए VIDEO ...

Full View

Tags:    

Similar News