HYUNDAI मार्किट में जल्द ही लॉन्च करेगा i20 बेस्ड कॉम्पैक्ट SUV, ये होंगे फीचर्स

ह्यूंडई इंडियन मार्किट में i20 बेस्ड कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बार कार में काफी वेरिएबल्स नज़र आएँगे साथ ही इसका फंकी

Update: 2017-02-23 11:51 GMT

लखनऊ: ह्यूंडई इंडियन मार्किट में i20 बेस्ड कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बार कार में काफी वेरिएबल्स नज़र आएँगे साथ ही इसका फंकी लुक लोगों को काफी पसंद आएगा। हैचबैक के बाद अब SUV वेरिएंट में पकड़ मजबूत करने के लिए ह्यूंडई i20 कॉम्पैक्ट SUV को क्रॉस ओवर डिजाइन में बना रही है।

ये होंगे फीचर्स

-बिल्कुल नए एक्सटीरियर और इंटीरियर वाली इस SUV का इंजन 2017 i30 से लिया जा सकता है।

-इस कार में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर 4 सिलेंडर MPI N/A डीजल इंजन के साथ ही चार सिलेंडर वाला 1.6 लीटर CRDi डीजल इंजन का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।

-इस SUV में 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ही तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन उपलब्ध होंगे।

-i20 कॉम्पैक्ट कार का माइलेज 12kmpl से 16kmpl तक एक्सपेक्ट किया जा रहा है। बता दें कि भारत में इस कार की कीमत 8 से 14 लाख रुपए तक एक्सपेक्टेड है।

Similar News