RELIANCE JIO इस साल ग्राहकों के लिए ला सकता है और कई प्रोडक्ट्स

बीते साल (2016) में 4G की दुनिया में क्रांति लाने के बाद अब रिलायंस जियो इस साल भी ग्राहकों के लिए और भी कई सर्विसेज और प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है।

Update: 2017-04-30 11:44 GMT

नई दिल्लीः बीते साल (2016) में 4G की दुनिया में क्रांति लाने के बाद अब रिलायंस जियो इस साल भी ग्राहकों के लिए और भी कई सर्विसेज और प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है।

मिल सकती है ये सेवाएं:

-जियो DTH सर्विसः टेलीकॉम के अलावा जियो DTH (डायरेक्ट टू होम) सर्विस की दुनिया में कदम रखने वाली है। खबरों की मानें तो कि ये 360 चैनल देगा जिसमें से 50 HD होंगे डेटा की तरह ही कंपनी की DTH सेवा भी काफी सस्ती होने की उम्मीद है।

-VoLTE फीचर फोनः रिलायंस जियो इंफोकॉम कंपनी सस्ती दरों पर अब फीचर फोन्स भी लेकर आने वाली है। ये फीचर फोन 4G-VoLTE तकनीक वाला होगा। जिसकी कीमत 1500 रुपये से भी कम बताई जा रही हैं. ऐसा हुआ तो जियो इंटरनेट के साथ ही डिवाइस की दुनिया में भी नई क्रांति लाएगा।

Similar News