स्मार्टफोन की कतार में सबसे आगे वनप्लस, पहले हफ्ते में बनाया सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन का रिकॉर्ड

22 जून को भारत में लॉन्च हुए वनप्लस ने काफी कम दिनों में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है। कंपनी का दावा है कि वनप्लस 5 एमेजन इंडिया पर एक हफ्ते (लॉन्चिंग वीक) में सबसे

Update: 2017-06-30 08:05 GMT

नई दिल्लीः 22 जून को भारत में लॉन्च हुए वनप्लस ने काफी कम दिनों में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है। कंपनी का दावा है कि वनप्लस 5 एमेजन इंडिया पर एक हफ्ते (लॉन्चिंग वीक) में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्मार्टफोन बन गया है। हालांकि कंपनी की ओर ये ये जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर वनपप्लस 5 की कितनी यूनिट बेंची जा चुकी है। भारत में वनप्लस 5 एमेजन एक्सक्लुसिव है।

एमेजन इंडिया पर वनप्लस 5 बिक्री के लिए उपलब्ध है. वनप्लस 5 के 6GB/64GB मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है वहीं 8GB/128GB 37,999 रुपये है।

ये है ख़ास

- इसमें फुल मेटल डिजाइन बॉडी दी गई है.वनप्लस 5 कंपनी का अबतक का सबसे स्लिम (पतला) स्मार्टफोन है।

स्मार्टफोन के ऊपरी और निचले एज पर एंटिना बैंड दिया गया है जो आईफोन 7 का लुक देता है।

-वनप्लस 5 में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो .2 सेकेंड में स्मार्टफोन को अनलॉक कर देता है।

-5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है.गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन 5 दिया गया है।

-इस नए स्मार्टफोन में 2.45GHz ऑक्टा कोर क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 जीबी/6 जीबी की रैम दी गई है। 128 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकेगा।

- इसमें 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो 20 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है।

- 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपरचर के साथ आता है।

Similar News