मोहम्मद अली की बेटी ने कहा- मरने के बाद भी उनके पिता का दिल धड़कता रहा

Update: 2016-06-06 11:19 GMT

वाशिंगटन: वर्ल्ड के महान मुक्केबाज ग्रेट मोहम्मद अली की बेटी हाना ने अपने पिता के बारे में एक भावनात्मक जानकारी ट्विटर पर शेयर की हाना ने लिखा कि उनके पिता के शरीर के शांत होने के बाद भी उनका दिल पूरे 30 मिनट तक धड़कता रहा।

हाना ने कहा कि हमारा दिल दुख रहा था। लेकिन हम खुश हैं कि अब डैडी पूरी तरह से मुक्त हैं। हम सभी ने मजबूत बने रहने की कोशिश की और उनके कान में फुसफुसाया, अब आप जा सकते हैं। हम ठीक रहेंगे। हम आपको बहुत प्यार करते हैं।

मोहम्मद अली की बेटी हाना ने कहा कि उनके पिता के शरीर के सारे अंगों ने काम करना बंद कर दिया था लेकिन उनका दिल धड़कना बंद नहीं हुआ। 30 मिनट तक उनका दिल धड़कता रहा। किसी ने भी ऐसी चीज नहीं देखी होगी। ये उनकी ताकत और जज्बे का बहुत ही बढ़िया उदाहरण है।

One of my favorite pictures.



पार्किंसन बीमारी से जूझ रहे थे अली

साल 1996 में अटलांटा ओलंपिक गेम्स में अली ने बिना पूर्व सूचना के उपस्थित होकर सबको अचंभित कर दिया था। पार्किंसन बीमारी की वजह से उनके हाथ कांप रहे थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ओलंपिक की मशाल जलाई थी। इसके अलावा लंदन ओलंपिक 2012 में भी वह व्हीलचेयर पर आए थे। उन्होंने चार बार शादी की थी और उनके नौ बच्चे हैं।

Tags:    

Similar News