लॉन्च हुआ नया ब्लूटूथ इयरबड 'Harmonics Talky' , ये हैं फीचर्स

इंडियन कंपनी पोरट्रॉनिक्स ने हाल ही में ब्लूटूथ इयरबड 'Harmonics Talky' लॉन्च किया है। ब्लूटूथ का ये लेटस्ट वर्जन 4.1 पर काम करता है।इसका साइज काफी छोटा है और ये आसानी

Update: 2017-02-24 05:32 GMT

लखनऊ: इंडियन कंपनी पोरट्रॉनिक्स ने हाल ही में ब्लूटूथ इयरबड 'Harmonics Talky' लॉन्च किया है। ब्लूटूथ का ये लेटस्ट वर्जन 4.1 पर काम करता है।इसका साइज काफी छोटा है और ये आसानी से कान में फिट हो सकता है। इसके जरिए कॉलिंग और साथ ही म्यूजिक भी सुना सकता है।

ये है फीचर्स

- फोन कॉल रिसीव करने के लिए इस इयरबड में इनबिल्ट माइक है ।

- यह वायरलेस इयरबड में 8mm का मैग्नेटिग स्पीकर लगा है जिसमें नॉयज कैंसिलेशन के लिए और ईको रिडक्शन टेक्नोलॉजी लगाईं गई है।

- इसके जरिए बात करने या म्यूजिक सुनने के दौरान आपको बाहरी नॉइज सुनाई नहीं देगी और बातचीत आराम से होगी।

- Harmonics Talky मिनी ब्लूटूथ हेडफोन का वजन 439 ग्राम है। और इसे किसी भी ब्लूटूथ वाले स्मार्टफोन या टैबलेट से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।

- यह 33 फिट के रेंज में सिर्फ 0.3 सेकंड्स में ही किसी डिवाइस से कनेक्ट हो जाएगा।

-इसकी खासियत यह है कि एक साथ यह दो डिवाइस से भी कनेक्ट हो सकता है। इसके बाद यह काम कैसे करेगा, यह साफ नहीं है।

3 साइज में है अवेलेबल

-कान के अलग अलग साइज और शेप को ध्यान में रखते हुए तीन साइज में बनाया गया है।

-यह इयरबड IPX2 सर्टिफिकेशन वाला भी है, यानी स्पोर्ट एक्टिविटी के दौरान स्वेट से भी यह खराब नहीं होगा।

Similar News