खत्म हुआ इन्तजार: इन अमेजिंग फीचर्स के साथ आज लॉन्च होगा I-Phone 8

काफी समय से चला आ रहा आई फ़ोन लवर्स का इन्तजार आखिकार ख़त्म हुआ। वो दिन आ ही गया जब आईफोन 8 लॉन्च होगा। आज की रात 10 बजकर 30 मिनट के करीब लॉन्चिंग कर्यक्रम होगा।  

Update: 2017-09-12 11:52 GMT

नई दिल्ली: काफी समय से चला आ रहा आई फ़ोन लवर्स का इन्तजार आखिकार ख़त्म हुआ। वो दिन आ ही गया जब आईफोन 8 लॉन्च होगा। आज की रात 10 बजकर 30 मिनट के करीब लॉन्चिंग कर्यक्रम होगा।

इवेंट का आयोजन एप्पल के नए कैम्पस स्टीव जॉब्स थियेटर में होगा।

लॉन्चिंग की लेटेस्ट अपडेट्स

1. कंपनी इस बार आईफोन 8 के साथ आईफोन 8 प्लस और आईफोन X स्पेशल एडिशन लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा आईफोन 7एस और आईफोन 7एस प्लस के लॉन्चिंग की भी खबर है।

2. कंपनी एक नया एप्पल टीवी सेटअप बॉक्स को भी लॉन्च कर सकती है जो 4K और एचडीआर सपोर्ट करेगा।

3 इस इवेंट में कंपनी iOS 11 के फोन में अपडेट की तारीख का ऐलान कर सकती है।

ये भी पढ़ें...I-Phone से पहले SAMSUNG ने मारी बाजी, इन फीचर्स के साथ लॉन्च किया GALAXY NOTE 8

ये होंगे फीचर्स:

- आईफोन X ग्लास बॉडी (फ्रंट और बैक), स्टील फ्रेम और 5.8 इंच की बेजल-लैस डिस्प्ले के साथ आएगा।

- आईफोन एक्स में फिजकल होम बटन भी नहीं दिया गया है। बटन डिस्प्ले में ही छिपा होगा।

- फोन को अनलॉक करने के लिए 3डी फेस स्कैनर फीचर दिया होगा। इसमें डुअल रियर कैमरा भी होगा।

- आईफोन एक्स के 64 जीबी वैरिएंट की कीमत $1000 हो सकती है।

- कंपनी 64GB, 256GB और 512GB वाले वैरिएंट उतार सकती है। यह पहली बार होगा जब कंपनी 512जीबी स्टोरेज देगी।

- फोन में वायरलेस चार्जिंग फीचर दिए जाने की भी संभावना है। यह फीचर Qi स्टैंडर्स के मुताबिक तैयार किया गया होगा।

Similar News