शकीरा के 'वाका वाका' को YOUTUBE पर मिले ONE BILLION HITS

Update:2016-01-27 16:31 IST
शकीरा के वाका वाका को YOUTUBE पर मिले ONE BILLION HITS
  • whatsapp icon

कोलंबिया. पॉप स्टार शकीरा के ‘वाका वाका’ सॉन्ग ने एक नया माइलस्टोन बनाया है। अब यूट्यूब पर इसके वन बिलियन (एक अरब) से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। शकीरा ने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की और फैंस को थैंक्यू कहा। उन्होंने लिखा, ‘वाका वाका के एक बिलियन व्यूज हो गए। वो गाना और वीडियो जिसने मेरी जिंदगी बदल दी।’

* 'वाका वाका' फीफा वर्ल्ड कप 2010 का ऑफिशियल थीम सॉन्ग था।

* 2010 का फीफा वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में हुआ था।

* इस टूर्नामेंट में स्पेन ने नीदरलैंड्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।

* ये गाना जबरदस्त हिट हुआ था। इसमें शकीरा के डांस को भी काफी पसंद किया गया था।

* शकीरा ने खुद इस गाने को गाया था और इस पर परफॉर्म भी किया था।

* इसके हिट होने के बाद उनकी गिनती वर्ल्ड के टॉप पॉप स्टार्स में होने लगी थी।

* इस गाने शूटिंग के दौरान ही उनकी मुलाकात स्पेनिश फुटबॉलर गेरार्ड पीकू से हुई थी।

* पीकू शकीरा के लिव इन पार्टनर हैं और दोनों के दो बेटे हैं।

नीचे की स्लाइड्स में देखिए, पॉप स्टार शकीरा की कुछ और फोटोज...

[su_slider source="media: 5788,5782,5784,5786,5779,5778,5774,5772,5771,5769,5767,5766,5764" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]

Tags:    

Similar News