डिजिटल इकॉनमी को मिला बढ़ावा, इंडिया में लॉन्च हुआ सैमसंग पे एप, जाने कैसे करेगा काम

नई दिल्लीः सैमसंग ने भारत में हाल ही में सैमसंग पे मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है। देश में डिजिटल इकॉनमी की ओर बढ़ते कदमों को देखते हुए सैमसंग ने भारत में अपनी डिजिटल पेमेंट सर्विस पेश की है।

Update: 2017-03-22 12:45 GMT

नई दिल्लीः सैमसंग ने भारत में हाल ही में सैमसंग पे मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है। देश में डिजिटल इकॉनमी की ओर बढ़ते कदमों को देखते हुए सैमसंग ने भारत में अपनी डिजिटल पेमेंट सर्विस पेश की है।

इसके साथ ही सैमसंग पे सभी बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, स्टैंटर्ड चार्टर्ड बैंक के मास्टर, वीज़ा और रुपे कार्ड सपोर्ट करेगा।

ये लोग उठा पाएंगे लुत्फ

-सैमसंग गैलेक्सी S7 एज, S7, गैलेक्सी S6 एज, गैलेक्सी A सीरीज के 2016 और 2017 मॉडल्स, गैलेक्सी नोट 5 यूजर्स को सर्विस अपडेट के जरिए सैमसंग पे की सुविधा मिलेगी।

-सैमसंग के वियरेबल डिवाइस Gear S3 भी सैमसंग पो सपोर्टिव होगा.

ऐसे करता है काम

-सैमसंग पे की मदद से भारतीय सैमसंग यूजर्स डेबिट-क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट पेटीएम और यूपीआई के इस्तेमाल से पेमेंट कर सकते हैं।

- इसके लिए उन्हें बस सैमसंग पे एप की जरुरत होगी।

-अपडेट के बाद यूजर्स को सैमसंग-पे एप मिलेगा जिसे उन्हें अपने बैंक डेबिट-क्रेडिट कार्ड और पेटीएम अकाउंट से लिंक करना होगा।

-पेमेंट करने के लिए, यूज़र को सैमसंग पे ऐप खोलना होगा।

-इसके बाद कार्ड या पेटीएम सलेक्ट करके फिंगरप्रिंट या पिन जो भी सेक्योरिटी आपने चुनी हो , उसे डाल कर पेमेंट को मंजूरी देनी होगी।

-अब इसके बाद डिवाइस को पेमेंट मशीन के पास वेइंग करना होगा।

-ऐसा करते ही आपकी पेमेंट पूरी हो जाएगी।

Similar News