बृहस्पति ग्रह पर आए कई सारे तूफान, आकार में पृथ्वी से बड़े, जारी हुई तस्वीरें

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के हबल स्पेस टेलिस्कोप ने बृहस्पति ग्रह की कुछ तस्वीरें ली हैं। इन तस्वीरों से पता चला है कि बृहस्पति ग्रह पर इधर बीच एक साथ कई तूफान आए हैं।

Update:2020-09-18 19:14 IST
बृहस्पति ग्रह पर आए कई सारे तूफान, आकार में पृथ्वी से बड़े, जारी हुई तस्वीरें

नई दिल्ली: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के हबल स्पेस टेलिस्कोप ने बृहस्पति ग्रह की कुछ तस्वीरें ली हैं। इन तस्वीरों से पता चला है कि बृहस्पति ग्रह पर इधर बीच एक साथ कई तूफान आए हैं। ये तस्वीरें 25 अगस्त 2020 को ली गयी थीं। इन तस्वीरों दिख रहे तूफान में से कुछ तूफान इतने बड़े हैं कि पूरी धरती को अपने अंदर समा लें।

ये भी पढ़ें: कोरोना जांच रिपोर्ट मिलेगी सिर्फ एक क्लिक में, यूपी सरकार ने जारी की वेबसाइट

तूफानों की गति 560 किलोमीटर प्रतिघंटा

हबल टेलिस्कोप द्वारा ली गई बृहस्पति ग्रह की तस्वीरों में कई सारी लहरें दिखाई दे रही हैं। दरअसल इन लहरों को ही बृहस्पति ग्रह का तूफान कहा जाता है। साथ ही बताया गया कि इन तूफानों की गति 560 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसके अलावा 25 अगस्त से पहले 18 तारीख को भी बृहस्पति पर दो बड़े तूफान आए थे। पहले लग रहा था कि ये अलग-अलग गति से चल रहे हैं लेकिन बाद में पता चला कि दोनों एकसाथ आगे बढ़ रहे थे।

Photo- NASA Hubble Telescope

हर छह साल में आते हैं ऐसे कई तूफान

जानकारी के लिए बता दें कि हर छह साल में बृहस्पति ग्रह पर एक साथ ऐसे कई तूफान आते हैं। हालांकि आमतौर पर छोटे-मोटे इक्का-दुक्का तूफान ही आते हैं। इनकी गति कभी-कभी कम ज्यादा हो सकती है। लेकिन इस बार कई सारे तूफान एक साथ आए हैं। तस्वीरों में सफेद, नारंगी, लाल, नीली और भूरे रंग की लहरें अलग-अलग गैसों से बने तूफानों को दिखा रही हैं।

ये भी पढ़ें: लाशों का कूड़ाघर: इस अस्पताल में सड़ रहे शव, गत्ते के डिब्बे में मिला मृत बच्चा

नासा के वैज्ञानिकों ने एक बात का विश्लेषण किया है कि 1930 से लेकर अब तक बृहस्पति ग्रह पर आने वाले तूफानों के आकार में पहले की तुलना में कमी आई है। लेकिन इन तूफानों के आकार में होने वाले इन बदलावों को अभी तक दुनियाभर के वैज्ञानिक समझ नहीं पाए हैं।

ये भी पढ़ें: Classic 350 का नया दाम: Royal Enfield ने बढ़ाई कीमतें, यहां जानें पूरी डिटेल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News