IND vs AUS: पुणे में फैंस की दीवानगी की सारी हदें पार, रोहित-विराट के पोस्टर पर दूध से किया अभिषेक

World Cup 2023 IND vs AUS: वास्तव में फैंस ने यहां रोहित शर्मा तथा विराट कोहली के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए और उन पोस्टर पर दूध से अभिषेक करना शुरू कर दिया

Update:2023-11-19 14:52 IST

IND vs AUS (photo. Social Media)

World Cup 2023 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच से पहले हुए टॉस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जिसके कारण भारत इस मैच में पहले बैटिंग कर रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के कुछ उम्दा फैंस का वीडियो वायरल होने लगा है, जिसे देखने के बाद सामान्य व्यक्ति के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

रोहित-विराट का अभिषेक

आपको बताते चलें कि अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम 1,30,000 लोगों की क्षमता वाला एक मैदान है, जहां आज फाइनल मैच में इतने लोग उपस्थित भी हुए हैं। जो भारतीय टीम को सपोर्ट कर रहे हैं, इस बीच पुणे से भारत के कुछ क्रिकेट प्रेमियों का वीडियो आया है। जिसमें वह विराट कोहली और रोहित शर्मा को दूध से नहलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वास्तव में फैंस ने यहां रोहित शर्मा तथा विराट कोहली के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए और उन पोस्टर पर दूध से अभिषेक करना शुरू कर दिया। वीडियो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो को लोग अधिक से अधिक शेयर भी कर रहे हैं। यह वीडियो भारत के फैंस द्वारा क्रिकेट प्रेम को खुले तौर पर दर्शाता है। पोस्टर पर दूध का अभिषेक करके फैंस ने भारत की जीत की कामना भी की है।

मैच में होगी बराबर की टक्कर

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे इस फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। क्योंकि लीग स्टेज के दौरान भारतीय टीम को यदि किसी टीम ने सबसे ज्यादा परेशान किया था, तो वह ऑस्ट्रेलिया ही थी। ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले मैच में भारतीय टीम ने मात्र 02 रन पर अपने तीन विकेट भी गवां दिए थे। हालांकि वह मैच भारत जीती थी, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया फाइनल प्लान के साथ मजबूती से भारत के सामने खड़ी है।

Tags:    

Similar News