T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप का खिताब जीतेंगी ये टीम, एबी डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बीच अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम का नाम बताया है।

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-11-08 20:12 IST

T20 World Cup 2022 AB de Villiers (Social Media)

T20 World Cup 2022 AB de Villiers: टी20 विश्व कप 2022 में 4 टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इस विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इन महामुकाबले से पहले ही दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए दो टीमों का नाम बताया जो इस बार फाइनल मैच खेलेंगी। तो वहीं चैंपियन बनने वाली टीम का नाम भी बताया है।

एबी डिविलियर्स ने की बड़ी भविष्यवाणी

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स फिलहाल भारत में ही हैं। उन्होंने रिटायरमेंट के कारण आईपीएल 2022 में भाग नहीं लिया और अब मेंटॉर के रूप में आइपीएल में वापसी कर सकते हैं। इसी बीच उन्होंने बड़ी भविष्यवाणी की और एबी डिविलियर्स ने कहा, कि टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। तो वहीं भारतीय टीम इस फाइनल मैच को जीतेगी।

भारतीय टीम जीत सकती इस बार खिताब

एबी डिविलियर्स ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, भारत फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा और भारत विश्व कप का खिताब भी जीतेगा। उन्होंने कहा, सूर्य कुमार यादव और विराट कोहली शानदार फॉर्म में उनकी उनकी भूमिका भी महत्वपूर्ण रहेंगी। भारत की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 के 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की थी। जिसके बाद भारतीय टीम अपने ग्रुप की अंक टेबल में भी सबसे ऊपर रही है। भारतीय टीम को कई दिग्गज इस बार टी20 विश्व कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार मान रहे हैं।

एबी डिविलियर्स ने की विराट-सूर्या की तारीफ

एबी डिविलियर्स ने सूर्य कुमार यादव और विराट कोहली को शानदार फॉर्म में भी बताया और इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक टीम को जीत दिलाने में सबसे बड़ी भुमिका निभाई है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकले हैं। विराट कोहली 5 मैचों में 123.00 की औसत से 246 रन बनाकर लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। तो वहीं, सूर्य कुमार यादव ने 5 मैचों में 75.00 की औसत से 225 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.96 का शानदार रहा है।

Tags:    

Similar News