Afghanistan Cricket Team ka Naya Captain: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में क्यों मचा बवाल, जानें कौन बना T20 World Cup नया कप्तान

Afghanistan Cricket Team ka Naya Captain: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान करने के बाद अफगान टीम में बवाल मच गया है;

Written By :  Chitra Singh
Update:2021-09-10 10:18 IST

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (डिजाइन फोटो-@ACBofficials Twitter)

Afghanistan Cricket Team ka Naya Captain: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने टीम का एलान कर दिया है। टीम का एलान होते ही अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम में बवाल मच गया। अफगानिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम (Afghanistan National Cricket Team) से राशिद खान ने इस्तीफा दे दिया (Rashid Khan resigns)। क्या आपको पता है कि राशिद के इस्तीफे के बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नया कप्तान कौन है (Afghanistan Cricket Team ka Naya Captain Kaun Hai)? चलिए जानते है इसके बारे में...

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए अफगानिस्तान टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में बीते तीन साल से किसी विवाद के कारण टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) को भी खेलने का मौका दिया गया है।

कौन है अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नया कैप्टन

अफगानिस्तान पर तालिबानी लड़ाकों ने कब्जा कर लिया है। ऐसे में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में भूचाल आ गया है। एक तरफ एसीबी के द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद राशिद खान ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया, वहीं दूसरी ओर एसीबी (ACB) ने आनन-फानन में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नया कैप्टन नियुक्त किया है।

राशिद ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी इस्तीफे की जानकारी

राशिद खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्हें लिखा है, "कप्तान और राष्ट्र के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में मैं टीम के चयन का हिस्सा बनने का अधिकार सुरक्षित रखता हूं। एसीबी मीडिया द्वारा घोषित टीम के लिए चयन समिति और एसीबी ने मेरी सहमति नहीं ली है। मैं अफगानिस्तान टी20 टीम के कप्तान की भूमिका से हटने का फैसला तत्काल प्रभाव से ले रहा हूं। अफगानिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए हमेशा गर्व की बात रही है।"

टी20 वर्ल्ड कप 2021 कब शुरू होगा (T20 World Cup 2021 Kab Shuru Hoga)

टी20 वर्ल्ड कप मैच 17 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा। वहीं इस मैच का फाइनल मैच 14 नंवबर 2021 को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन पहले भारत में किया जा रहा था, लेकिन कोरोना के कारण यह आयोजन यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है। अब यह पूरा मैच यूएई और ओमान (UAE and Oman) में खेला जाएगा।

Tags:    

Similar News