दोहरा शतक जड़ते ही अकमल ने बनाया रिकॉर्ड, की मास्टर ब्लास्टर की बराबरी

Update: 2018-01-04 10:51 GMT

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रिकॉर्ड बनाया है। अकमल ने डिपार्टमेंटल वनडे कप में दोहरा शतक जड़ा है। दोहरा शतक जड़ते ही अकमल पाकिस्तान के तीसरे बल्‍लेबाज और पहले विकेटकीपर बल्‍लेबाज बन गए हैं।

अकमल से पहले मो। अली और खालिद लतीफ दोहरा शतक जड़ चुके हैं। अकमल ने ये कारनामा नियाज स्‍टेडियम में वॉटल एंड पॉवर डेवलपमेंट अथॉरिटी टीम (WAPDA) की ओर से खेलते हुए किया। आपको बता दें, अकमल ने लिस्‍ट ए मैच में ये कमाल किया है। इस दौरान उन्होंने 147 गेंदों पर 200 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

वैसे 147 गेंदों पर 200 रन बनाकर अकमल ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। यही कारण रहा कि कि अकमल की शानदार पारी की वजह से उनकी टीम ने हबीब बैंक को हरा दिया। अकमल की मदद से उनकी टीम ने तरीन विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए थे। इस धमाकेदार पारी के दौरान अकमल ने 27 चौके लगाए।

Similar News