Amit Shah News: अमित शाह ने राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में भारत की 2036 ओलंपिक मेजबानी की जताई संभावना

Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में कहा कि भारत 2036 में ओलंपिक की सफल मेज़बानी के लिए तैयार है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-14 18:52 IST

Home Minister Amit Shah (Photo: Social Media)

Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में कहा कि भारत 2036 में ओलंपिक की सफल मेज़बानी के लिए तैयार है। इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को ध्वज सौंपा, जिसके बाद अगले संस्करण की मेजबानी मेघालय को दी गई।

अमित शाह ने कहा कि भारत का खेलों में भविष्य बेहद उज्जवल है और 2036 ओलंपिक की मेज़बानी के लिए देश पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत द्वारा डाली गई बोली का भी जिक्र किया, जो अब भी शुरुआती चरण में है।

समापन समारोह में खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित थे। अमित शाह ने उत्तराखंड में खेलों के सफल आयोजन की सराहना की और कहा कि मुख्यमंत्री धामी की कोशिशों से देवभूमि को अब खेलभूमि में बदला जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से उत्तराखंड ने पिछले खेलों के 21वें स्थान से अब 7वें स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूत किया है। अमित शाह ने सभी एथलीटों को शुभकामनाएं दी और यह भी बताया कि कई एथलीटों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के रिकॉर्ड भी तोड़े।

Tags:    

Similar News