Asia Cup 2023: एशिया कप में ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11 ओपनिंग में रोहित का साथ देगा यह खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों की वापसी

Asia Cup 2023:एशिया कप 2023 का टूर्नामेंट खेलने के पहले भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई है। भारतीय टीम इस दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने वाली हैं।

;

Update:2023-07-03 14:46 IST
Indian Cricket Team for Asia Cup 2023(Pic Credit -Social Media)

Asia Cup 2023: इस साल भारत के लिए खेल के मायने में काफी अच्छा होने वाला है। खेल के अलग अलग फार्मेट के साथ टूर्नामेंट खेले जाने है। वर्ल्ड कप का मेज़बानी भारत करने वाला है तो थी एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान, श्रीलंका और चीन संयुक्त मेजबानी से करेंगे। यह एशिया कप का टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तर्ज पर होना है। यह फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा लिया गया है। एशिया कप 2023 का टूर्नामेंट खेलने के पहले भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई है। भारतीय टीम इस दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने वाली हैं।

वनडे फार्मेट में खेला जाएगा एशिया कप

इस साल एशिया कप 2023 वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में खेला जाएगा। Asia cup का समापन होते ही वर्ल्ड कप का आगाज़ भी हो जायेगा। एशिया कप के मैच और इन वेस्ट इंडीज के दौरे के माध्यम से भारतीय टीम अपने प्रैक्टिस को और मजबूत कर सकता है यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकता है। एशिया कप 2023 का मैच खेलने के लिए बीसीसीआई (Bcci) बहुत जल्द ही भारतीय टीम की घोषणा भी कर सकती है। इस कप के जरिए बीसीसीआई अनुभवी खिलाड़ियो के साथ नए प्लेयर को भी मौका दे सकती है। बीसीसीआई ने हाल ही में वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है जिसमें नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। अगर ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते है तब यह मॉडल आगे भी फॉलो किया जा सकता है।

ओपनिंग में रोहित के साथ इस खिलाड़ी के उतरने की उम्मीद

टीम इंडिया के प्लेइंग 11 की बात की जाए तो एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों को ओपनिंग में का उतरना बनता है। यह दोनों खिलाड़ी वर्तमान में हर मैच में फॉर्म में चल रहे हैं जिससे अपोजिशन टीम मेंंभी दर का माहौल है। यह दोनों बल्लेबाज मैच में शुरुआत के ओवरों में ही गेंदबाजों पर दवाब बनाने के काम आते है। जिससे विपरीत टीम में डर दिखता है।

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

एशिया कप 2023 में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाने की उम्मीद है। क्रिकेट किंग कोहली भी अभी पूरे फॉर्म में खेल रहे है। अच्छे अच्छे बॉलर के छक्के छुड़ाने में यह क्रिकेटर पीछे नहीं हट रहा। साथ ही, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की भी स्वस्थ्य होकर वापसी करने की उम्मीद हैं। एशिया कप 2023 में भारत को विजेता बनाने में यह खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते है। टीम में विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन को भी किया जाने की उम्मीद है। इन खिलाड़ियों के अलावा ऑलराउंडर्स हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान सौंपी जा सकती है, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को भी टीम में मौका दिया जा सकता है। इन खिलाड़ियों के प्रर्दशन से बीसीसीआई और क्रिकेट फैंस दोनों परिचित है।

गेंदबाजी की कमान इनके हाथ

गेंदबाजी की कमान को लेकर , स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता हैं। साथ ही, तेज गेंदबाजी वाले जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के भी प्रतिभागी होने की उम्मीद है। बुमराह फिलहाल अस्वस्थ चल रहे हैं। उम्मीद कि जा रही है कि एशिया कप तक वह वापसी कर सकते है।

Asia Cup 2023 के लिए संभावित भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल,कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल,मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, संजू सैमसन (विकेटकीपर)।

Tags:    

Similar News