Asia Cup 2023: एशिया कप के पाकिस्तान मे ही आयोजित होने की संभावना, भारत के मुकाबलों के लिए ये खास प्लान

Asia Cup 2023: भारतीय बोर्ड और पाकिस्तानी बोर्ड के बीच इस साल सितंबर महीने में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के लिए सहमति बन गई है। अब भारत के मुकाबले पाकिस्तान की जगह किसी दूसरे देश में आयोजित कराएं जा सकते हैं।

Update:2023-03-24 14:31 IST
Asia Cup 2023 (Photo: Social Media)

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लगातार इस समय आमने-सामने हैं। एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान बोर्ड जहां अपने देश में करवाना चाहता है, तो वहीं भारतीय बोर्ड अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर चुका है। जिसके बाद अब खबरें आईं कि पाकिस्तान में ही एशिया कप का आयोजन होगा, जिसमें भारत के मुकाबले किसी और देश में आयोजित कराए जा सकते हैं।

पाकिस्तान से बाहर भारत के मैच

इस बार वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान इस इवेंट को अपने ही देश में आयोजित करा सकता है। जिसमें भारत के मैच को किसी दूसरे देश में आयोजित करवाया जा सकता है। बीसीसीआई और पीसीबी इस सहमति पर पहुंचे हैं कि भारत अपने मुकाबलें पाकिस्तान के बाहर किसी दूसरे देश में खेला पायेगा। हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो सकी है भारत के मुकाबले कहां पर आयोजित कराए जायेंगे लेकिन उसमें यूएई, ओमान और श्रीलंका का नाम शामिल है। एशिया कप का आयोजन सितंबर महीने में किया जाना है।

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

भारत और पाकिस्तान को इस बार के एशिया कप इवेंट में एक ग्रुप में रखा गया है। जिसमें उनके साथ एक क्वालीफाई करने वाली टीम भी शामिल होगी। वहीं दूसरे ग्रुप में गतविजेता श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें होंगी। ग्रुप चरण के दौरान प्रत्येक ग्रुप में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सुपर-4 में प्रवेश करेंगी, जिसके चलते भारत और पाकिस्तान के बीच में कम से कम 2 मुकाबले होने की पूरी संभावना है। इस एशिया कप 2023 के ठीक बाद भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।

Tags:    

Similar News