Asia Cup 2023 Schedule: जल्द खत्म होगा इंतजार, कभी भी जारी हो सकता है एशिया कप का शेड्यूल

Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप 2023 का शेड्यूल जल्द ही जारी हो सकता है। भारतीय टीम के पाकिस्तान में मैच खेलने की अटकलें जल्द स्पष्ट होंगी।

Update: 2023-07-19 05:47 GMT
Asia Cup 2023 Schedule (Pic Credit -Social Media)

Asia Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप का सभी क्रिकेट फैंस को इंतजार है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला चर्चे का विषय है। भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान जानें की अटकलें लग रही है। इन अटकलों पर जल्द ही स्पष्ट निर्णय सामने होगा। एशिया कप 2023 का शेड्यूल कभी भी जारी किया जा सकता है। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के अनुसार किया जाना है। इसकी मेजबानी पाकिस्तान और श्री लंका को मिली हैं। एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगा। इस सीरीज में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस बार भी भारतीय क्रिकेट टीम इसमें दूसरे टीमों पर भारी पड़ सकती है। भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में 14 बार हिस्सा ले चुकी है। इस 14 बार की हिस्सेदारी में इंडियन टीम 7 बार इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करे तो वह सिर्फ 2 बार ही चैंपियन बन पाई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के बीच हुई बैठक में 19 जुलाई बुधवार को शाम 7बजे एशिया कप का शेड्यूल जारी किया जाना है। एशिया कप का शेड्यूल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष जका अशरफ जारी करेंगे।

18 दिन तक चलेगा टूर्नामेंट

एशिया कप 2023 का टूर्नामेंट 31 अगस्त को पहले मैच के साथ शुरू होगा। वहीं, एशिया कप का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पहले मैच की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। Asia Cup 2023 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल से किया जाना है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान 4 मैच की मेजबानी करने वाला है। वहीं श्रीलंका भी इस टूर्नामेंट के 9 मैच की मेजबानी करेगा। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप का अपना सारा मैच श्री लंका में खेलने वाली है। एशिया कप का इतिहास गवाह है कि एशिया कप में भारतीय टीम का दबदबा रहा है। टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब हुई है। जबकि श्रीलंका की टीम ने 6 बार इस टूर्नामेंट को जीता है।

भारत का दबदबा रहेगा कायम

भारत ने एशिया कप का टाइटल पहली बार 1984 में हासिल किया था। तब यह वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। 1986 में इस टूर्नामेंट को श्रीलंका ने जीता था। उसके बाद फिर भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार तीन बार एशिया कप को अपने नाम किया। भारतीय क्रिकेट टीम 1984, 1988, 1990-91, 1995, के बाद पूरे 15 साल बाद 2010, 2016 और आखिरी बार 2018 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में साल 2000 में चैंपियन बनी। इसके बाद फिर 2012 में जीत दर्ज की। पाकिस्तान की दोनों ही जीतें एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में खेल कर मिली थी। एशिया कप के आखिरी संस्करण में श्रीलंका टीम चैंपियन बनी थी। इस बार भी टूर्नामेंट में टीम इंडिया दूसरे टीमों को कांटे की टक्कर दे सकती है।

Tags:    

Similar News