Asia Cup 2023: बीसीसीआई के अरुण धूमल ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले की बताई जगह, यहां होगा मैच
Asia Cup 2023: आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने बताया कि एशिया कप के शेड्यूल को फाइनल कर दिया गया है। साथ ही भारत और पाकिस्तान के खेल के लिए इस स्थान का भी खुलासा किया है।
Asia Cup 2023: इस साल कई बड़े टूर्नामेंट लगातार होने है। इस टूर्नामेंट को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा सकता है। इस टूर्नामेंट में सबसे अप्रतिक्षित मुकाबला भारत पाकिस्तान का है। इस बार इन दोनों देशों को दो बार भिड़ते देखा जायेगा। अक्टूबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के पहले भारत पाकिस्तान एशिया कप में भी भिड़ेगी। हालांकि, वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए दोनों टीमों के शेड्यूल और वेन्यू जारी कर दिए गए है। लेकिन एशिया कप में वेन्यू को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी। उसपर भी अब बीसीसीआई के अरुण धूमल ने जानकारी साझा की।
Also Read
भारत के मैच पाकिस्तान में नहीं होंगे
समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप के शेड्यूल को लेकर चल रहे अटकलों के बीच, इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष अरुण धूमल ने अंतिम फ़ैसला बताया है कि भारत की टीम श्रीलंका में पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारत एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा। भारत के सभी मैच श्री लंका में ही खेले जायेंगे।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि(Representative) चीफ जका अशरफ से मुलाकात के बाद यह फाइनल डिसीजन लिया है। धूमल के अनुसार, एशिया टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे। पाकिस्तान में लीग के चार मैच होंगे, इसके बाद श्रीलंका में नौ मैच होंगे जिसमें भारत का पाकिस्तान से मुक़ाबला का मैच भी शामिल होगा और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती है, तब तीसरा मैच खेला जाएगा।''
अरुण धूमल ने पाकिस्तानी मीडिया से आ रही, उन खबरों को खारिज कर दिया जैसा कि खेल मंत्री एहसान मजारी ने दावा किया था कि,भारत पाकिस्तान देश की यात्रा करेगा। आईपीएल अध्यक्ष ने कहा, “ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है, न भारत देश पाकिस्तान की यात्रा कर रहा है और न ही हमारे सचिव यात्रा करेंगे। अब शेड्यूल का फाइनल रूप जारी कर दिया गया है।''