Asian Games 2023 Shooting: भारत की महिला टीम ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता सिल्वर मेडल

Asian Games 2023 Shooting: रमिता, मेहुली घोष और आशी चौकसे की तिकड़ी ने एशियाई खेलों के दूसरे दिन भारत के तरफ से पदक तालिका की शुरुआत की।

Report :  Yachana Jaiswal
Update:2023-09-24 15:21 IST

Asian Games 2023 Shooting: भारतीय निशानेबाजी तिकड़ी ने रविवार, 24 सितंबर 2023 को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में रजत पदक (Silver Medal) पक्का कर लिया है। भारत की रमिता, मेहुली घोष और आशी की तिकड़ी ने 1886 अंक हासिल कर पदक तालिका में दूसरा स्थान(Second Place)हासिल कर लिया है। जहां रमिता ने 631.9 अंक हासिल किए, वहीं मेहुली ने 630.8 अंक हासिल किए और आशी ने 623.3 अंक अपने नाम दर्ज किया है। चीन 1896.6 अंकों के साथ शीर्ष (Number 1 Top)पर रहा। जबकि मंगोलिया ने 1880 अंकों के साथ 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक(Bronze Medal)जीता। हुआंग युटिंग ने खेलों के रिकॉर्ड 252.7 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता, जबकि मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन(World Championship) हान जियायु ने रजत पदक(Silver Medal)जीता।

इसके अतिरिक्त, रमिता जिंदल रविवार, 24 सितंबर को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक(Bronze Medal)जीतकर भारत के तरफ़ से चमकने वाली नई युवा निशानेबाज(Shooting)बन गईं। 2022 विश्व जूनियर चैंपियन(World Junior Champion), जो मल्टी-स्पोर्ट इवेंट में डेब्यू कर रही थी। 230.1 के स्कोर के साथ रमिता दो निशानेबाजों से पीछे रह गई। 19 वर्षीय खिलाड़ी रमिता ने अपने भारत देश की साथी मेहुली घोष को पीछे छोड़ दिया, जो लिस्ट में चौथे स्थान पर रहीं।

Tags:    

Similar News