AUS vs NZ T20: ऑस्ट्रेलिया की बड़ी हार, न्यूजीलैंड ने पहले मैच में 89 रन से हराया

AUS vs NZ T20: टी20 विश्व कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हराया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा और इसके जवाब में कंगारू टीम सिर्फ 111 रन पर ही ढेर हो गई।

Written By :  Suryakant Soni
Update:2022-10-22 12:44 IST

AUS vs NZ T20 Live Score

AUS vs NZ T20: टी20 विश्व कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हराया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा और इसके जवाब में कंगारू टीम सिर्फ 111 रन पर ही ढेर हो गई।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

Live Updates
2022-10-22 10:31 GMT

AUS vs NZ T20: ऑस्ट्रेलिया की बड़ी हार, न्यूजीलैंड ने पहले मैच में 89 रन से हराया

AUS vs NZ T20: टी20 विश्व कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हराया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा और इसके जवाब में कंगारू टीम सिर्फ 111 रन पर ही ढेर हो गई।

2022-10-22 08:54 GMT

AUS vs NZ T20 Live Score: डिवॉन कॉन्वेय की शानदार बल्लेबाज़ी, कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 201 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कीवी टीम ने टी-20 विश्व कप के पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए २०१ रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में फिन एलेन की तूफानी शरूआत के बाद डिवॉन कॉन्वेय ने नाबाद 92 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। न्यूज़ीलैंड ने अपने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। अब यह मैच जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 201 रनों का विशाल स्कोर बनान होगा। 

2022-10-22 08:33 GMT

AUS vs NZ T20 Live Score: जोश हेजलवुड ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जोश हेजलवुड ने बड़ा कारनामा कर दिखाया। वो अब 2021 के बाद पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा। उन्होंने 24 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार है, जिनके नाम 23 विकेट है। बांग्लादेश के नसुम अहमद ने 19 विकेट चटकाए हैं, जबकि मार्क एडायर के नाम 17 विकेट है।

2022-10-22 08:30 GMT

AUS vs NZ T20 Live Score: बड़े स्कोर की तरफ न्यूजीलैंड, 15 ओवर के बाद स्कोर हुआ 125/2

ऑस्ट्रेलिया की टीम टी-20 विश्वकप के पहले ही मैच में संकट में दिखाई दे रही है। फिन एलेन के बाद टीम के स्टार ओपनर डिवॉन कॉन्वेय लगातार अच्छा खेल का प्रदर्शन दिखा रहे है। उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति प्रदान की है। कीवी टीम ने 15 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं। अब कीवी टीम की नज़र 200 रनों के स्कोर तक पहुंचने की होगी। 

2022-10-22 08:17 GMT

AUS vs NZ T20 Live Score: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा विकेट, कप्तान विलियमसन हुए आउट, स्कोर 125/2

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शुरुआत के बाद मिडिल ओवर्स में भी दमदार प्रदर्शन किया है। लेकिन टीम को 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर कप्तान विलियमसन के रूप में बड़ा झटका लगा है। विलियमसन को 23 रन के स्कोर पर एडम जंपा ने आउट किया। 

2022-10-22 07:40 GMT

AUS vs NZ T20 Live Score: फिन एलेन की तूफानी पारी का अंत, न्यूज़ीलैंड का स्कोर 6 ओवर के बाद 65/1

न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार शरूआत की है। पहले पॉवरप्ले में कीवी टीम के ओपनर बल्लेबाज़ों ने जमकर चौके-छक्के लगाए। कीवी ओपनर फिन एलेन ने 16 गेंदों पर 42 रन ठोके। इसमें उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के जड़े। वहीं दूसरी तरफ डिवॉन कॉन्वेय ने भी 20 रन बनाए। अभी क्रीज पर कप्तान केन विलियम्सन और डिवॉन कॉन्वेय मौजूद है। न्यूजीलैंड ने 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान के 65 रन बना लिए हैं।    

2022-10-22 07:28 GMT

AUS vs NZ T20 Live Score: फिन एलेन की तूफानी पारी, 16 गेंदों पर ठोके 42 रन, हेज़लवुड ने लिया विकेट

टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस हारने के बाद धमाकेदार शुरुआत की। कीवी ओपनर फिन एलेन ने पहले चार ओवर में मेजबान टीम के गेंदबाज़ों का धुंआ निकाल दिया। उन्होंने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 16 गेंदों पर 42 रन ठोके। इसमें उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के जड़े। लेकिन फिर हेज़लवुड ने उनकी इस पारी का अंत किया।   

Tags:    

Similar News