CWG 2022: अविनाश और प्रियंका ने जीता सिल्वर मेडल, भारत की झोली में 28 मेडल
CWG 2022: भारत के कॉमनवेल्थ गेम्स में आज का दिन शानदार रहा। भारत के लिए अविनाश;
Commonwealth Games 2022: भारतीय खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के नौवें दिन की शानदार शुरुआत की है। भारत ने अब तक मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स में एथलेटिक्स में चार मेडल जीत लिए है। आज भारत के अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में और प्गोरियंका स्वामी ने महिलाओं की 10,000 मीटर पैदल चाल में सिल्वर मेडल जीता। इसी के साथ अब तक भारत के 28 मेडल हो गए हैं।
अविनाश ने तीन हजार मीटर स्टीपलचेज में सिल्वर जीता
भारतीय धावक अविनाश साबले ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्टीपलचेज में सिल्वर मेडल जीत लिया हैं। उन्होंने पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 8:11:20 का समय निकाल दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया है, पहली बार किसी भारतीय एथलेट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्टीपलचेज में मेडल जीता है। इसके साथ ही उन्होंने 3000 मीटर रेस में नया राष्टीय रिकॉर्ड भी बना दिया है। अविनाश गोल्ड मेडल जीतने से बस 0.5 सेकंड से चुक गए। गोल्ड मेडल जीतने वाले केन्या के अब्राहम ने 8.11.15 में अपनी रेस पूरी की जो कि अविनाश से बस 0.5 कम थी। इसके अलावा ब्रोन्ज मेडल भी केन्या के नाम रहा। केन्या के अमोस सेरेम ने 8.16.83 मिनट में अपनी रेस पूरी कर के ब्रोन्ज मेडल जीता।
प्रियंका गोस्वामी ने 10,000 मीटर पैदल चाल में सिल्वर मेडल जीता
दूसरी ओर भारत की प्रियंका गोस्वामी ने भी महिलाओं की 10,000 मीटर पैदल चाल में सिल्वर मेडल जीत लिया है। उन्होंने 43.38 मिनट में रेस खत्म कर के सिल्वर मेडल जीता है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की जेमिमा ने 42.34 मिनट का समय निकलकर गोल्ड मेडल जीता। जबकि, केन्या की एमिली 43.50.86 मिनट में रेस पूरा कर के ब्रोन्ज मेडल जीता।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने अब तक 29 मेडल जीत लिए है, जिसमें 9 गोल्ड, 10 सिल्वर और 9 ब्रोन्ज मेडल शामिल है।
भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ी:
9 गोल्ड मेडल: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया
10 सिल्वर मेडल: संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका गोस्वामी, अविनाश साबले
9 ब्रोन्ज मेडल: गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल