प्रणीत ने जीता थाईलैंड ओपन खिताब, इंडोनेशिया के जोनाथन को दी मात
भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत ने थाईलैंड ओपन ग्रां प्री. टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की है। टूर्नामेंट के तीसरे वरीय खिलाड़ी प्रणीत ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मैच में रविवार को इंडोनेशिया के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी को मात देकर सुपर सीरीज खिताब जीता है।;
बैंकॉक: भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत (B. Sai Praneeth) ने थाईलैंड ओपन ग्रां प्री. (Thailand Open Grand Prix) टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की है। टूर्नामेंट के तीसरे वरीय खिलाड़ी प्रणीत ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मैच में रविवार को इंडोनेशिया के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी (Jonatan Christie) को मात देकर सुपर सीरीज खिताब जीता है। वहीं इससे पहले हुए महिला एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में इंतानोन ने हमवतन बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-18, 12-21, 21-16 से मात देकर खिताब हासिल किया।
खिताबी मैच के आखिरी गेम के अंतिम मिनट में क्रिस्टी और प्रणीत एक समय 19-19 से बराबरी पर थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने दो अंक हासिल करने के साथ ही 120,000 डॉलर की ईनामी राशि वाला थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।
पहला गेम
-24वीं विश्व वरीयता प्राप्त प्रणीत के लिए यह खिताबी जीत आसान नहीं रही।
-उन्हें पहले गेम में 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।
दूसरा गेम
इसके बाद प्रणीत ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-18 से अपने नाम करते हुए स्कोर बराबर कर लिया।
तीसरा गेम
प्रणीत ने बेहद संघर्षपूर्ण रहे तीसरे गेम में 21-19 से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया।
पिछले साल जीता था करियर का पहला सुपर सीरीज खिताब
-प्रणीत ने अपने करियर का पहला सुपर सीरीज खिताब 2016 में जीता था।
-उन्होंने कनाडा ओपन ग्रांप्री. टूर्नामेंट अपने नाम किया था।
-इसके बाद उन्होंने इस साल सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज का खिताब भी जीता।
--आईएएनएस