हांगकांग ओपन: भारत को दोहरी निराशा, फाइनल में सिंधु के बाद समीर वर्मा भी हारे

Update: 2016-11-27 08:35 GMT

हांगकांग: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु हांगकांग ओपन सीरीज के फाइनल में हार गईं। इस मुकाबले को ताइवान की ताइ जू यींग ने 21-15, 21-17 से जीता। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को हांगकांग कोलोजियम के खिताबी मुकाबले में चीनी ताइपे की ताए जू यिंग ने 41 मिनट तक चले मैच में हराया। गौरतलब है कि ताए ने सेमीफाइनल में विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्पेन की केरोलिना मारिन को हराया था।

इसके बाद एक अन्य मैच में भारत के समीर वर्मा हांगकांग ओपन सुपरसीरीज के फाइनल में हार गए हैं। उन्‍हें हांगकांग के का लोंग एंगस ने 14-21, 21-10, 11-21 से हराया। समीर पहली बार किसी बैडमिंटन सुपरसीरीज के फाइनल में पहुंचे थे। हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंचने के लिए समीर ने दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी जेल ओ जोर्गेनसेन को मात दी थी। वहीं एंगस सुपरसीरीज टूर्नामेंट जीतने वाले हांगकांग के पहले खिलाड़ी हैं।

-सिंधु और ताए के बीच यह अब तक का आठवां मुकाबला था।

-इससे पहले चार मैचों में ताए विजेता रहीं थीं।

-तीन मैच में सिंधु ने जीत हासिल की थी।

-रियो में भी दोनों खिलाड़ी आमने-सामने हुईं थीं, जिसमें सिंधु ने जीत हासिल की थी।

 

Tags:    

Similar News