BCCI से हुई बड़ी भूल, 'चीकू' की जगह 'माही' को बताया इंडियन टीम का कप्तान

Update: 2018-07-20 06:53 GMT

मुंबई: जो क्रिकेट प्रेमी नहीं हैं, ये तो उनको भी पता होगा कि इंडियन टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान अब विराट कोहली हैं। मगर शायद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ये बात भूल गया है। इसलिए बोर्ड ने कोहली की जगह माही उर्फ़ महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन बता दिया।

यह भी पढ़ें: BCCI ने जारी किया 2018-19 घरेलू सीजन का शेड्यूल, यहां चेक करें लिस्ट

दरअसल, बीसीसीआई की वेबसाइट में धोनी के प्रोफाइल पेज पर एमएस धोनी, कैप्टन इंडिया लिखा हुआ है। यही नहीं, कोहली के पेज पर सिर्फ विराट कोहली ही लिखा हुआ है। बोर्ड ने तो कोहली के साथ बड़ी नाइंसाफी कर दी। बता दें, धोनी ने दिसंबर 2014 में टेस्ट फॉर्मेट और उन्होंने 4 जनवरी, 2017 को सीमित ओवरों के प्रारूप छोड़ रखी है।

तब से धोनी टीम में एक विकेटकीपर और बल्लेबाज की हैसियत से ही खेल रहे हैं। इसके बावजूद बोर्ड से इतनी बड़ी गलती हो गई कि उसने विराट कोहली बजाए धोनी को टीम इंडिया का कप्तान बता दिया। हालांकि, बाद में बोर्ड ने अपनी इस गलती को सुधारते हुए अब कोहली के आगे कप्तान लिख दिया है।

Tags:    

Similar News