जन्मदिन: स्विंग के जादूगर रहे हैं क्रिकेटर प्रवीण, इंगलैंड दौरे में रहे थे बेस्ट बॉलर

गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता और प्रथम श्रेणी के मैचों में उनके प्रदर्शन को देखते हुए प्रवीण को 2007 में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ जयपुर वन डे मैच से 2007 में हुआ।

Update:2016-10-01 18:01 IST

लखनऊ: 2 अक्टूबर को देश की कई विभूतियों के साथ ही क्रिकेटर टर्न्ड पॉलिटीशियन प्रवीण कुमार का भी जन्मदिन है। उत्तर प्रदेश के इस हरफन मौला खिलाड़ी को newstrack की ओर से जन्मदिन की बधाई।

स्विंग मास्टर

-भारत की तरफ से टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय वन डे खेलने वाले प्रवीण कुमार का जन्म 2 अक्टूबर 1986 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुआ था।

-अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रवीण कुमार ने देश का प्रतिनिधित्व दाहिने हाथ के एक मध्यम गति के तेज गेदबाज के रूप में किया।

-प्रवीण कुमार ने भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट मैच और 68 वन डे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 10 टी-20 मैच भी खेले हैं।

-आखिरी टेस्ट 2011 में और आखिरी वन डे इंटरनेशनल उन्होंने 2012 में खेला था।

-2009-10 में जहीर खान और आशीष नेहरा के साथ वह टीम की पेस तिकड़ी का हिस्सा रहे।

-2011 में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में गेंदबाज के रूप में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था।

अंतरराष्ट्रीय दस्तक

-प्रथम श्रेणी के मैचों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रवीण सलामी बल्लेबाज के रूप में जाने जाते रहे हैं।

-उन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच हरियाणा के खिलाफ 2005 में खेला।

-गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता और प्रथम श्रेणी के मैचों में उनके प्रदर्शन को देखते हुए प्रवीण को 2007 में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।

-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ जयपुर वन डे मैच से 2007 में हुआ।

-इसके बाद 2008 में मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पहला टी-20 मैच खेला।

-टेस्ट मैचों में प्रवीण का पदार्पण वेस्ट इंडीज के खिलाफ किंग्सटन में 2011 में हुआ।

उतार चढ़ाव

-पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में प्रवीण को गेंद से कोई सफलता नहीं मिली और बल्ले से भी सिर्फ 12 रन निकल पाए।

-सफलता के लिए प्रवीण को अपने तीसरे मैच तक इंतजार करना पड़ा। लेकिन दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ वन डे में उन्होंने तुशारा और कुलशेखर को उस वक्त आउट किया, जब वे श्रीलंका को मजबूत कर रहे थे।

-प्रवीण ने तीसरे एक दिवसीय मैच 31 रन देकर 4 विकेट लिए। भारत ने वह मैच जीत लिया।

-प्रवीण कुमार ने अपने टेस्ट करिअर के 6 मैचों की 10 पारियों में 149 रन बनाए। 6 मैचों की 11 पारियां खेल कर 27 विकेट लिए।

-वन डे में 68 मैचों की 33 पारियों में 292 रन और 67 पारियों में 77 विकेट उनके नाम हैं.

-टी-20 मुकाबलों के 10 मैचों की 3 पारियों में 7 रन और 10पारियों में 8 विकेट उनके नाम हैं।

विवादों से नाता

-दूसरे कई क्रिकेटरों की तरह प्रवीण कुमार का भी विवादों से नाता रहा है।

-एक मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी को अपशब्द कहने का उन पर आरोप लगा था। इस विवाद के बाद मैच रेफरी ने प्रवीण को मेंटली अनफिट कह दिया था।

-प्रवीण कुमार भारतीय टीम के अलावा उत्तर प्रदेश, ओएनजीसी, एयर इंडिया, गुजरात लॉयन्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई टी-20, रॉयल चैलेंजर्स, इंडिया रेड, और सन राइजर्स के लिए खेल चुके हैं।

-हाल में, 11 सितंबर 2016 को क्रिकेट के इस ऑलराउंडर ने समाजवादी पार्टी में शामिल होकर राजनीति का दामन थाम लिया।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

(फोटो साभार:टाइम्सहेडलाइन्स,स्पोर्ट्सकीडा,क्रिकेटकंट्री,प्रिंटरेस्ट,क्रिकेटबज़)

Tags:    

Similar News