CCI सख्त ! लगाया BCCI पर जुर्माना, कहा- गैर प्रतिस्पर्धी व्यवहार

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को उसके गैर-प्रतिस्पर्धी व्यवहार के लिए जुर्माना लगाया है। और साथ ही बोर्ड

Update:2017-11-29 20:10 IST
CCI सख्त ! लगाया BCCI पर जुर्माना, कहा- गैर प्रतिस्पर्धी व्यवहार

नई दिल्ली: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को उसके गैर-प्रतिस्पर्धी व्यवहार के लिए जुर्माना लगाया है। और साथ ही बोर्ड को उसके गैर सदस्यों को घरेलू क्रिकेट लीग आयोजित करने देने की अनुमति देने को कहा है।

सीसीआई ने बुधवार को बीसीसीआई पर 52.24 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना उसने बोर्ड द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रसारणकर्ता को अगले 10 साल तक अन्य घरेलू टी-20 लीग को मंजूरी न देने और समर्थन न करने के वायदे पर लगाया है।

सीसीआई ने कहा कि यह प्रतिबंध आईपीएल के प्रसारण अधिकार की बोली लगाने वालों के वित्तीय हित को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है। सीसीआई ने अपने आदेश में कहा है,"बीसीसीआई अपने गैर-सदस्यों द्वारा पेशेवर घरेलू लीग और स्पर्धा के आयोजन पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती।"

सीसीआई ने बयान में कहा है, "बीसीसीआई खेल के नियमों को बनाने के दौरान एक पक्ष के बारे में नहीं सोचना होगा और पारदर्शिता बरतते हुए बिना भेदभाव के सभी को एक समान तवज्जो देते हुए नियम बनाने होंगे।"साथ ही सीसीआई ने बीसीसीआई से कहा कि उसका रिपोर्ट मिलने के बाद अगले 60 दिनों में इस सम्बंध में बीसीसीआई को अपनी रिपोर्ट उसे सौंपनी होगी।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News