Champion Trophy 2025 से पहले ही पाकिस्तान का भारत के लिए घटिया कदम, PCB ने दी अजीबोगरीब बहाने

Champion Trophy 2025 Ind vs Pak: चैंपियन ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम चैंपियन ट्रॉफी के लिए पहुंच गई है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-18 13:00 IST

Ind vs Pak (Credit: Social Media)

Champion Trophy 2025 Ind vs Pak: चैंपियन ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी टीमें अपनी कमर कस ली है। वहीं पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भी चैंपियन ट्रॉफी के लिए पहुंच गई है। लेकिन चैंपियन ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान ने अपनी अजीबो गरीब हरकत से भारतीय तिरंगा झंडा का अपमान किया है। जिसके बाद भारतीय फैंस जमकर आलोचना कर रहे हैं।

चैंपियन ट्रॉफी पाकिस्तान में हुआ भारतीय तिरंगे का अपमान (Champion Trophy 2025):

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने से पहले इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे टीमों के झंडे पाकिस्तान के कराची-लाहौर स्टेडियम में लगाए गए। लेकिन इसमें भारत का झंडा नहीं लगाया गया। जिसके बाद इसकी खूब आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर भारतीय फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने इसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का घटिया कदम बताते हुए खूब आलोचना कर रहे हैं। जिसपर पीसीबी ने इस वीडियो को लेकर सफाई दी है।


दरअसल आईसीसी टूर्नामेंट के पहले मैच के वेन्यू पर सभी देशों का झंडा स्टेडियम में लगाया जाने का नियम है लेकिन पीसीबी ने इस नियम को नहीं माना है। फैंस का कहना है कि, भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं गई इसलिए पीसीबी ने ये कदम उठाया है। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सारे मैच दुबई स्टेडियम में ही खेलने वाली है। पाकिस्तान में टीम इंडिया मैच खेलने नहीं जाएगी। भारतीय टीम को पाकिस्तान में सुरक्षा का खतरा बना हुआ है इसलिए भारत सरकार से टीम को वहां जाने की इजाजत नहीं मिली थी। इस बात से पाकिस्तान काफी चिढ़ा हुआ है। जिसके कारण ही पाकिस्तान ने भारत का तिरंगा स्टेडियम में नहीं लगाया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सफाई देते हुए कहा कि, "ICC ने सलाह दी थी कि चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के मैचों में सिर्फ चार ही झंड़े लगेंगे। एक आईसीसी का, एक मेजबान देश का और बाकी दो उन देशों के जिनके बीच मैच खेला जाएगा।" लेकिन वीडियो वायरल में भारत को छोड़कर बाकी सभी टीमों के झंडे लगे हैं। 

Tags:    

Similar News