Champions Trophy 2025: ना चाहते हुए भी आखिर टीम से Yashasvi Jaiswal को क्यों किया गया ड्रॉप
Gautam Gambhir On Yashasvi Jaiswal Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल बहुत कम समय में ही टीम इंडिया में अपनी जगह बना लिए हैं।;
Yashasvi Jaiswal Gautam Gambhir (Credit: Social Media)
Gautam Gambhir On Yashasvi Jaiswal Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल बहुत कम समय में ही टीम इंडिया में अपनी जगह बना लिए हैं। यशस्वी ने कई मौकों पर बेहतरीन पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई है। 19 फरवरी से शुरू हो रहे चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड तैयार है। हालांकि, इस स्क्वॉड में यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल नहीं है। जिसका बड़ा कारण गौतम गंभीर ने बताया है।
Champions Trophy के लिए Yashasvi Yashasvi Jaiswal को टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह
Champions Trophy जल्द ही खेला जाएगा। जिसको लेकर सभी टीमें अपनी कमर कस ली है। इस बीच यशस्वी जयसवाल को लेकर चर्चाएं तेज हैं। यशस्वी जयसवाल को टीम इंडिया के squad में जगह नहीं मिली है। जिसपर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने चुप्पी तोड़ी है। गौतम गंभीर ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड से ड्रॉप किए जाने पर चुप्पी तोड़ी है। गौतम गंभीर ने बताया कि, यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड से ड्रॉप क्यों किया गया? दरअसल यशस्वी जायसवाल पहले प्रारंभिक टीम का हिस्सा जरूर थे लेकिन इसके बाद यशस्वी जयसवाल को ड्रॉप कर दिया गया। टीम में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया। जिसपर गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसका सबसे बड़ा कारण बताया है, जो टीम इंडिया के लिए जरूरी था।
गौतम गंभीर ने कहा कि, यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप करके वरुण चक्रवर्ती को टीम में लेने का मुख्य कारण यही है कि हम एक विकेट टेकिंग ऑप्शन चाहते थे। हमें पता है कि वरुण चक्रवर्ती ही वो ऑप्शन हो सकते हैं। यशस्वी जायसवाल का करियर अभी बहुत ही लम्बा है और हम सिर्फ 15 ही खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) का प्रदर्शन कैसा रहेगा।