IND vs NZ 2025: कब, कहां खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच, जानें पिच रिपोर्ट, मैच से जुड़े अपडेट्स
Champions Trophy IND vs NZ 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियन ट्रॉफी का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।;
Champions Trophy 2025 IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियन ट्रॉफी का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला 02 मार्च को खेला जाना है। जिसको लेकर दोनों ही टीमें तैयार हैं। भारत जहां अपना पिछला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हराकर यहां पहुंचा है तो वहीं न्यूजीलैंड ने भी अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को मात दी। अब दोनों ही टीमें दुबई में भिड़ेंगी।
भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं। न्यूजीलैंड ने भी अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैच जीती है। वहीं, ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अब तक 1-1 मैच खेले हैं और दोनों ही टीमों ने जीत दर्ज की है। ऐसे में आइए जानते हैं कब, कहां खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच, जानें पिच रिपोर्ट, मैच से जुड़े अपडेट्स के बारे में विस्तार से:
Champions Trophy 2025 IND vs NZ कहां और कब खेला जाएगा
Champions Trophy 2025 IND vs NZ के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 02 मार्च को खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं Champions Trophy 2025 IND vs NZ मुकाबला (Where To Watch IND vs NZ Match):
भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में टॉस दोपहर 2:00 बजे होगा। इस मुकाबले को Jio Hotstar पर देखा जा सकता है। साथ ही फैंस इसे Star Sports पर भी देख सकते हैं। इसे 18 अन्य भाषाओं में भी देखा जा सकता है।
टीम इंडिया Playing XI इस प्रकार है:
विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड Playing XI इस प्रकार है:
मिचेल सैंटनर (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विल ओ'रूर्के।