IND vs SA 3rd ODI Highlights: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 78 रनों से हराकर जमाया सीरीज पर कब्जा
IND vs SA ODI Series Live Update: भारत को पहली सफलता, प्रोटियाज को पहला झटका
8 वें ओवर के लिए वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 9 वें ओवर के लिए अर्शदाप सिंह क्रीज पर आए, भारत को पहली सफलता मिली। ओवर के दूसरी गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स को 24 गेंदो पर 19 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। रासि वैन डर दुसेन क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। भारत 59 के स्कोर पर है।
Arshdeep Singh breaks the opening partnership for the Proteas.
— BCCI (@BCCI) December 21, 2023
Reeza Hendricks is caught behind for 19 runs.
Live - https://t.co/u5YB5AZvpd #SAvIND pic.twitter.com/8BFnf1rq2e
IND vs SA ODI Series Live Update: 50 रन की साझेदारी दी जार्जी और हेंड्रिक्स के बीच
छठवें ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। सातवें ओवर के लिए अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर 50 रन की साझेदारी प्रोटियाज के ओपनर बल्लेबाज के बीच पूरी हुई। इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। साउथ अफ्रीका 54 के स्कोर पर पहुंच चुका है।
IND vs SA ODI Series Live Update: भारत 5 ओवर में 36 के स्कोर पर
तीसरे ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, इस ओवर में 13 रन की बढ़त मिली। चौथे ओवर के लिए अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। पांचवे ओवर के लिए आवेश खान क्रीज पर आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। भारत 36 के स्कोर पर है।
IND VS SA ODI Series Live Update: साउथ अफ्रीका रन चेज के लिए क्रीज़ पर
पहला ओवर डालने मुकेश कुमार क्रीज़ पर आए, बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर रीजा हेंड्रिक्स और टोनी दी जोर्जी क्रीज पर मौजूद है। पहले ओवर में 2 रन मिले। दूसरे ओवर के लिए अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, इस ओवर में तीन रन की बढ़त मिली। भारत 5 के स्कोर पर है।
IND vs SA ODI Series Live Update: 8 विकेट गवांकर भारत ने खेली 296 रनों की पारी
आवेश खान क्रीज पर आए, आखिरी तीन गेंदो का मैच बाकी है। इस ओवर में 13 रनों की बढ़त मिली। भारत ने साउथ अफ्रीका को 297 रनों का लक्ष्य दिया। 8 विकेट गवांकर 296 रनों की पारी भारतीय टीम ने खेली।
IND vs SA ODI Series Live Update: रिंकू सिंह आउट
50 वें आखिरी ओवर के लिए नांद्रे बर्गर क्रीज पर आए, पहली गेंद पर चौका और दूसरी पर शानदार छक्का रिंकू ने लगाया। ओवर के तीसरी गेंद पर 27 गेंदो पर 38 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए।
IND vs SA ODI Series Live Update: वाशिंगटन का नहीं चला बल्ला, 14 रनों की पारा खेलकर आउट
49 वें ओवर के लिए ब्यूरन हेंड्रिक्स क्रीज पर आए, इस ओवर में शानदार चौका वाशिंगटन सुंदर ने लगाया। लेकिन पांचवीं गेंद पर सुंदर आउट हो गए। 9 गेंदो पर 14 के स्कोर पर वापस लौट गए। भारत 277 के स्कोर पर है। अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, ओते ही छक्का लगाया। इस ओवर में 13 रनों की बढ़त मिली। भारत 283 के स्कोर पर है।
IND vs SA ODI Series Live Update: वाशिंगटन के चौके से भारत 270 पर पहुंचा
48 वें ओवर के लिए लिजाड विलियम्स क्रीज पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर लिजाड के बल्ले से चौका निकला। इस ओवर में 11 रन की बढ़त मिली। भारत 270 के स्कोर पर है।
IND vs SA ODI Series Live Update: भारत का छठवां खिलाड़ी आउट
47 वें ओवर के लिए ब्यूरन क्रीज पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल 1 रन की पारी 3 गेंदो पर खेलकर आउट हो गए। वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए, इस ओवर में 10 रनों की बढ़त मिली। भारत 259 के स्कोर पर है।
IND vs SA ODI Series Live Update: शतकीय पारी खेलकर संजू को लिजाड ने किया चलता
46 वें ओवर के लिए लिजाड विलियम्स क्रीज पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर संजू सैमसन 108 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। अक्षर पटेल क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। भारत 249 के स्कोर पर है।