क्रिकेट प्रेमियों को तगड़ा झटका! इनके निधन के बाद छाई शोक की ल​हर

गौरतलब है कि चारुलता व्‍हील चेयर के सहारे स्‍टेडियम पहुंची थीं। कई क्रिकेटरों और क्रिकेट एक्‍सपर्ट ने उनके उत्‍साह की तारीफ की थी। बीसीसीआई ने उनके निधन पर शोक जताया है और लिखा कि वह हमेशा भारतीय फैंस के दिलों में रहेंगी।

Update:2020-01-16 13:48 IST

नई दिल्ली: वर्ष 2019 में इंग्लैंड में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में नाम कमा इंडियन फैन चारुलता पटेल (87 साल की दादी) अब इस दुनिया में नहीं रही। भले ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में हार गई, लेकिन इस टूर्नामेंट में 87 साल की दादी ने सबका दिल जीत लिया था। बीसीसीआई ने बुधवार को इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी। जिसके बाद से क्रिकेट प्रेमियों को तगड़ा झटका लगा है।

ये भी पढ़ें—अमेरिकी स्टाइल में होगा आतंक का खात्मा! एक्शन में CDS बिपिन रावत

बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले के दौरान लोगों को टीवी स्क्रीन पर 87 साल की चारुलता जोश में टीम इंडिया को चीयर कर रही थीं जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें—कांग्रेस का गंदा खेल! CAA के खिलाफ प्रदर्शन का ‘काला सच’ हुआ उजागर

विराट कोहली ने छुए थे दादी के पैर

मुकाबला खत्म होने के बाद विराट कोहली ने उनसे मुलाकात की और उनके पैर छुए। चारुलता ने उन्हें आशीर्वाद दिया था और कुछ देर बैठकर उनसे बातचीत की। इस दौरान कोहली ने उनसे आगे के मैचों का टिकट देने का वादा किया था। श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्‍होंने इस वादे को पूरा किया था।

ये भी पढ़ें—रुपए में होगा सुधार, यदि नोट में छापें देवी लक्ष्मी की तस्वीर- सुब्रमण्यम स्वामी

यही नहीं कोहली के अलावा रोहित शर्मा भी मैच खत्म होने के बाद उनसे मिलने पहुंचे थे। दादी ने रोहित को गले से लगाकर उन्हें वर्ल्ड कप जीतने का आशीर्वाद दिया था।

ये भी पढ़ें—कई देशों की GDP से ज्यादा है इनकी संपत्ति: एक मिनट की कमाई जान हो जाएंगे हैरान

गौरतलब है कि चारुलता व्‍हील चेयर के सहारे स्‍टेडियम पहुंची थीं। कई क्रिकेटरों और क्रिकेट एक्‍सपर्ट ने उनके उत्‍साह की तारीफ की थी। बीसीसीआई ने उनके निधन पर शोक जताया है और लिखा कि वह हमेशा भारतीय फैंस के दिलों में रहेंगी।

Tags:    

Similar News