कई देशों की GDP से ज्यादा है इनकी संपत्ति: एक मिनट की कमाई जान हो जाएंगे हैरान

बता दें कि भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी का परिवार इस सूची में नौवें स्थान पर है। अंबानी परिवार की कुल कमाई 50.4 बिलियन यानी करीब 5040 करोड़ रुपये है।

Shivakant Shukla
Published on: 16 Jan 2020 6:38 AM GMT
कई देशों की GDP से ज्यादा है इनकी संपत्ति: एक मिनट की कमाई जान हो जाएंगे हैरान
X

नई दिल्ली: दुनिया में अमीरों की कमी नहीं है। लेकिन फिर भी कभी न कभी आपके मन में ये सवाल तो आता ही होगा कि आखिर दुनिया का सबसे अमीर परिवार कौन है।हालांकि इसके बारे में इंटरनेट पर तमाम सारी जानकारी मिल जाएंगी लेकिन यहां आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के कुछ ऐसे अमीर लोगों की संपत्ति के बारे में जिसे जानकर आप दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाएंगे।

ब्लूमबर्ग के सालाना रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर परिवार की कुल संपत्ति इराक, कुवैत और कतर की जीडीपी से ज्यादा है। दुनिया का सबसे ज्यादा अमीर वॉलटन परिवार है। वॉलमार्ट कंपनी के मालिक इस परिवार की कुल संपत्ति 190.5 अरब डॉलर है।

ये भी पढ़ें—जान लें SBI का ये नया नियम: एटीएम से ट्रांजैक्शन के लिए अब बताना होगा ये नंबर

वॉल्टन फैमिली की सालाना आमदनी क्या है?

आइए आपको बताते हैं कि आखिर वॉल्टन फैमिली की सालाना आमदनी क्या है? वॉल्टन फैमिली की वॉलमार्ट में 51.11 फीसदी हिस्सेदारी है। वॉल्टन फैमिली की प्रति घंटे 15.10 लाख डॉलर, यानी प्रति मिनट 25,149 डॉलर की कमाई होती है। असान शब्दों में कहा जाय तो वॉलमार्ट परिवार हर मिनट करीब 50 लाख रुपये, हर घंटे करीब 28 करोड़ 46 लाख रुपये और हर दिन करीब सात अरब 12 करोड़ रुपये कमाता है।

दूसरे स्थान पर मार्स परिवार

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मार्स परिवार का नाम आता है। ये परिवार स्नीकर्स चॉकलेट बनाने वाली कंपनी का मालिक है। इनकी कुल संपत्ति 126.5 अरब डॉलर है।

तीसरे स्थान पर कोच परिवार

सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर कोच परिवार आता है। कोच इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले इस परिवार की कुल संपत्ति 124.5 अरब डॉलर है।

ये भी पढ़ें—1984 दंगाः मरते दम तक पीटा और जला दिया, एक दिन में मार दिये 2733 लोग

चौथे स्थान पर सऊदी अरब का राज परिवार

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर सऊदी अरब का राज परिवार आता है। अल सऊद परिवार की कुल संपत्ति 100 अरब डॉलर है।

पांचवें स्थान पर शनेल ब्रांड के मालिक वेर्दाईमर परिवार

दुनिया के पांच सबसे अमीर परिवारों में पांचवें स्थान पर शनेल ब्रांड के मालिक वेर्दाईमर परिवार है। इस परिवार की कुल संपत्ति 57.6 अरब डॉलर है।

नौवें स्थान पर मुकेश अंबानी का परिवार

बता दें कि भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी का परिवार इस सूची में नौवें स्थान पर है। अंबानी परिवार की कुल कमाई 50.4 बिलियन यानी करीब 5040 करोड़ रुपये है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story