Cricket Team India News: भारतीय टीम की नजर वर्ल्ड कप पर, जानें क्या है टीम इंडिया प्लान

Cricket Team India News: दरअसल भारत हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में सुपर 12 में बाहर हो गया। और अगले साल ही टी20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है।

Written By :  Divyanshu Rao
Newstrack :  Divyanshu Rao
Update:2021-11-16 21:13 IST

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम के खिलाड़ियों के साथ (फोटो:सोशल मीडिया)

Cricket Team India News: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच बुधवार से टी20 सीरीज (ind vs nz t20 series 2021) का आगाज हो रहा है। वहीं विराट कोहली के टी20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने के बाद इस टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आएंगे। विराट कोहली को इस टी20 सीरीज में बल्लेबाज के तौर पर भी आराम दिया गया है। विराट कोहली भारतीय टीम से न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जुड़ेंगे। भारतीय सेलेक्टर्स ने भारतीय टीम में कई नए प्लेयर्स को टीम में शामिल किया है। चलिए जानते है भारत सेलेक्टर्स क्यों इस टीम में अधिक नए खिलाड़ियों को जगह दे रहे हैं।

दरअसल भारत हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में सुपर 12 में बाहर हो गया। और अगले साल ही टी20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। जिसकी तैयारियां भारतीय सेलेक्टर्स ने अभी से शुरू कर दी है। अगले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम की चयन किया हैं। इसलिए न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम में पांच ओपनर बल्लेबाजों को जगह दी गई है।

टीम इंडिया में पांच ओपनर बल्लेबाजों की जगह दी गई 

इन पांच ओपनर बल्लेबाजों में रोहित शर्मा केएल राहुल, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया गया है। अगर नए ओपनर बल्लेबाजों की ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे नए ओपनर बल्लेबाज टीम में शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही गेंदबाजी में हर्षल पटेल और आवेश खान जैसे युवा गेंदबाजों को टीम में जगह दी गई है।

क्रिकेट जानकारों की मानें को भारतीय सेलेक्टर्स और टीम मैंनेजमेंट चाहता है कि वह अगले टी20 विश्व कप तक इस सभी खिलाड़ियों को मैच खिलाकर टेस्ट करें। जिसके अगले टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारत को एक सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम मिले जो भारत तो टी20 जीता सके।

क्रिकेट जानकारों और एक्सपर्ट की मानें को जिन नए खिलाड़ियों को चयन न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज के लिए किया गया हैं। उन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 और घरेलू टूर्नांमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

गौरतलब है कि भारतीय सेलेक्टर्स अगले टी20 विश्व कप 2022 और उसके अगले वर्ष 2023 में भारत में ही होने वाले वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 को लेकर अभी से सचेत हो गया। क्रिकेट एक्सपर्ट के माने तो टीम मैंनेजमेंट और भारतीय सेलेक्टर्स इस दोनों विश्व कप के मद्देनजर भारत की सबसे अच्छी टीम बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं।

विराट कोहली और भारयी टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

टेस्ट टीम में इन नए खिलाड़ियों को मिली जगह

वहीं अगर बात करें टेस्ट फॉर्मेट की तो विराट कोहली टेस्ट टीम की कमान संभाले हैं। और इस टेस्ट टीम में भी भारतीय सेलेक्टर्स ने नए खिलाड़ियों का चयन किया है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में केएस भारत विकेटकीपर बल्लेबाज और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया। केएस भारत घरेलू मैचों में निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं।

Tags:    

Similar News