ROADIES के नए संस्करण में बतौर जज अपना जलवा दिखाएंगे भज्जी

इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह अब छोटे पर्दे पर आने को तैयार हैं। वह एमटीवी के रियलिटी शो रोडीज के आगामी सत्र में बतौर जज अपनी भूमिका अदा करेंगे। रोडीज के 14वे संस्करण रोडीज राइजिंग में इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ गैंग लीडर के तौर पर नजर आएंगे।

Update: 2016-11-09 13:50 GMT

मुंबई: इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह अब छोटे पर्दे पर आने को तैयार हैं। वह एमटीवी के रियलिटी शो रोडीज के आगामी सत्र में बतौर जज अपनी भूमिका अदा करेंगे। रोडीज के 14वे संस्करण रोडीज राइजिंग में इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ गैंग लीडर के तौर पर नजर आएंगे।

हरभजन सिंह ने क्या कहा ?

-हरभजन ने एक बयान में कहा कि रोडीज साहस, ताकत और कड़ी मेहनत का पर्याय है।

-रोडीज राइजिंग के इस संस्करण का हिस्सा बनने को लेकर मेरी उत्सुकता के लिए यह कारण काफी है।

-हरभजन ने कहा कि वह भारत के युवा वर्ग के विचारों का अनुभव करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

-उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें कभी खेल से फुरसत मिलती तो वह यह शो जरूर देखते हैं।

-हरभजन ने बताया कि उनके फेवरेट रणविजय हैं जो हमेशा रहेंगे।

नेहा धूपिया ने क्या कहा ?

-वहीं नेहा धूपिया ने कहा की रोडीज का हिस्सा होना बेहतरीन एडवेंचर है।

-उन्होंने कहा कि ऐसा अनुभव उन्होंने कभी नहीं किया है।

-नेहा ने कहा कि वह रोडीज के नए संस्करण में अपने साथी गैंग लीडर्स के साथ वापसी करने को लेकर बहुत रोमांचित हैं।

Tags:    

Similar News