Cricketers In Bigg Boss: ये 5 Cricketers रह चुके हैं बिग बॉस के घर का हिस्सा

Cricketers In Bigg Boss: कलर्स टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी टीवी शो बिगबॉस अक्सर फैंस के बीच चर्चा का विषय बना रहता है। बिगबॉस का हिस्सा देश दुनिया के कई बड़े सेलिब्रिटीज रह चुके हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-02 13:30 IST

Cricketers In Bigg Boss, Cricketers part of Bigg Boss, Bigg Boss 18, BB18, Bollywood, Cricket, Sports, Entertainment, Bigg Boss 18 News

Cricketers In Bigg Boss: कलर्स टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी टीवी शो बिग बॉस अक्सर फैंस के बीच चर्चा का विषय बना रहता है। बिग बॉस का हिस्सा देश दुनिया के कई बड़े सेलिब्रिटीज रह चुके हैं। जिनमें क्रिकेटर्स का भी नाम शामिल हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं कौन से 5 Cricketers रह चुके हैं बिग बॉस के घर का हिस्सा:

ये 5 Cricketers रह चुके हैं बिग बॉस के घर का हिस्सा (5 Cricketers Who have been part of Bigg Boss):

Salil Ankola (Bigg Boss 1)

बिग बॉस सीजन 1 का हिस्सा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज सलील अंकोला रह चुके हैं। सलील अंकोला ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 21 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 20 वनडे और एक टेस्ट मैच शामिल हैं। सलील अंकोला ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी और अपना आखिरी मुकाबला 1997 में खेला था। सलील ने अपने क्रिकेट करियर में 15 विकेट लिए और 40 रन बनाए हैं। 1998 में संन्यास लेने के बाद सलील ने टीवी इंडस्ट्री में एंट्री की। सलिल ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया।

Vinod Kambli (Bigg Boss Season 3)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली बिग बॉस सीजन 3 का हिस्सा रह चुके हैं। भारत के लिए विनोद कांबली ने 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले हैं। विनोद कांबली इस सीजन में बतौर वाइल्ड कार्ड बिग बॉस घर में एंट्री ली थी। विनोद कांबली ने 33वें दिन घर में एंट्री की थी और 48वें दिन वो बिग बॉस घर से एलिमिनेट हो गए थे। विनोद कांबली ने बिग बॉस के अलावा कई फिल्मों में काम किया है।


Navjoot Singh Siddhu (Bigg Boss Season 6)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू बिग बॉस सीजन 6 में नजर आए थे। नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत के लिए 51 टेस्ट में 3202 रन और 136 वनडे में 4413 रन बनाए हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने 2012 के बिग बॉस के छठे सीजन में हिस्सा लिया था। नवजोत सिंह सिद्धू करीब 5 हफ्तों तक घर में रहे थे और काफी अच्छा भी खेला था। लेकिन अपनी दूसरी कमिटमेंट के कारण सिद्धू को 35वें दिन घर से बाहर निकल गए। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सिद्धू कमेंट्री करते हुए नजर आएं और राजनीति में काफी सक्रिय रहें है।

Sreesanth (Bigg Boss Season 12)

श्रीसंत बिग बॉस सीजन 12 में रनर अप रह चुके थे। बैन खत्म होने के बाद फिर से श्रीसंत ने क्रिकेट की दुनिया में वापसी की। दरअसल साल 2013 में फिक्सिंग के कारण बैन लगने के बाद श्रीसंत अलग-अलग फील्ड में नजर आए और साल 2018 में आए बिग बॉस के 12वें सीजन का हिस्सा थे। शो में श्रीसंत ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर काफी खुलासे भी किए। 

Andrew Symond (Bigg Boss Season 5)

Bigg Boss Season 5 में एंड्रू साइमंड्स बतौर गेस्ट बिग बॉस में नजर आए थे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रू साइमंड्स बिग बॉस के सीजन 5 में बतौर गेस्ट हिस्सा रह चुके हैं। साइमंड्स ने 67वें दिन घर में एंट्री की थी और दो ही हफ्तों में बिग बॉस घर से बाहर हो गए थे। साइमंड्स अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान कई बार विवादों का हिस्सा रहे थे। 

Tags:    

Similar News