CSK vs GT: गुजरात के खिलाफ चेन्नई का बहुत ख़राब रिकॉर्ड, आज तक एक मैच नहीं जीत पाई धोनी की टीम

CSK vs GT: आईपीएल 2023 में मंगलवार यानी आज पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने होगी। इन दोनों टीमों ने अंकतालिका में टॉप किया हैं। दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होगी।

Update:2023-05-23 22:03 IST
CSK vs GT (Photo: Goggle)

CSK vs GT: आईपीएल 2023 में मंगलवार यानी आज पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने होगी। इन दोनों टीमों ने अंकतालिका में टॉप किया हैं। दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होगी। इस मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा काफी भारी माना जा रहा है। लेकिन गुजरात के खिलाफ चेन्नई का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा हैं। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ ख़ास जानकारियां...

कैसा हैं दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

चेन्नई सुपरकिंग्स अपने पांचवें आईपीएल खिताब जीत की तरफ बढ़ रही हैं। लेकिन इस बार उनके सामने हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम बड़ी चुनौती रहने वाली हैं। आईपीएल में गुजरात के खिलाफ चेन्नई का रिकॉर्ड इतना ख़ास नहीं रहा हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को गुजरात के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश हैं। अब तक दोनों टीमों के बीच हुए तीन मुकाबलों में गुजरात ने जीत दर्ज की हैं।

शुभमन गिल सबसे बड़ा खतरा:

चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाज़ी तो कोई परेशानी में नज़र नहीं आती हैं। लेकिन दूसरी तरफ उनके गेंदबाज़ों के सामने शुभमन गिल सबसे बड़ा खतरा माने जा रहे हैं। गिल ने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ शतक जड़कर बड़ा धमाका किया था। जिसके चलते कोहली के शतक के बावजूद आरसीबी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। गिल ने इस सीजन में अब तक 14 मैचों में 152 की स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए।

आज जीत के साथ होगी फाइनल पर नज़र:

बता दें आईपीएल के पहले प्लेऑफ क्वालीफायर मुकाबले में जितने वाली टीम को सीधे फाइनल में एंट्री मिल जायेगी। जबकि हारने वाली टीम के पास एक मौका और होगा फाइनल में पहुंचने का। आपको बता दें आज की दो क्वालीफायर टीम गुजरात और सीएसके का लीग स्टेज में गुजरात और चेन्नई के बीच केवल एक ही मैच खेला गया था। जिसमें गुजरात टाइटंस ने पांच विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीत दर्ज किया था।

Tags:    

Similar News